Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कश्मीर से बेचैन कर देने वाली रिपोर्ट

कश्मीर घाटी की जनता—कितनी विकट, ख़ौफ़नाक व जानलेवा स्थितियों में रहती है, इसका अंदाज़ा लगा पाना ग़ैर-कश्मीरियों के लिए लगभग असंभव है।
कश्मीर

केंद्र-शासित राज्य जम्मू-कश्मीर की जनता—ख़ासकर कश्मीर घाटी की जनता—कितनी विकट, ख़ौफ़नाक व जानलेवा स्थितियों में रहती है, इसका अंदाज़ा लगा पाना ग़ैर-कश्मीरियों के लिए लगभग असंभव है। कश्मीरी जनता के साथ भारतीय सेना के सलूक के बारे में ख़बरें बीच-बीच में आती रहती हैं। लेकिन तथाकथित मुख्यधारा समाचार माध्यम (मीडिया) में भारत के शासक वर्ग के लिए ऐसी ‘असुविधाजनक’ ख़बरों के लिए जगह लगातार कम होती चली गयी है।

नवंबर 2020 के आख़िरी हफ़्ते में जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के कुछ इलाक़ों के बाशिंदों के साथ भारतीय सेना ने कथित तौर पर जो उत्पीड़क व बर्बर सलूक किया, उसे सभ्य समाज के लिए शर्मनाक कहा जायेगा। इसकी ख़बर कश्मीर के बाहर के अख़बारों में शायद ही आयी हो। इस घटना से एक बार फिर पता चलता है कि कश्मीर में चरमपंथ (मिलिटेंसी) से निपटने के नाम पर सेना ने किस तरह आतंक का राज क़ायम कर रखा है। इसके बारे में ख़ासकर हिंदी पाठकों को बताना ज़रूरी है।

अख़बारी लिहाज से यह खबर कुछ पुरानी ज़रूर है, पर इसे बताना ज़रूरी है। कश्मीर घाटी की जनता के साथ भारतीय सेना का लगभग वही सलूक है, जो ज़बरन कब्ज़ा किये गये इलाक़े की जनता के साथ आधिपत्यकारी सेना का होता है। अगर आपने फ़िल्मकार संजय काक की बेहतरीन, महत्वपूर्ण डॉक्युमेंटरी फ़िल्म ‘जश्न-ए-आज़ादी’ (2007) देखी हो, जो कश्मीर की यातना पर केंद्रित है, तो इस बात को बख़ूबी समझ सकते हैं।

श्रीनगर से अंगरेज़ी में एक अख़बार निकलता है, ‘द कश्मीरवाला’। इसके 29 नवंबर 2020 के अंक में पत्रकार यशराज शर्मा की समाचार रिपोर्ट छपी है। इसमें बताया गया है कि श्रीनगर के कुछ मुहल्लों में भारतीय सेना ने लोगों को देर रात उनके घरों से बाहर निकालकर सड़कों पर बर्फ़ीली ठंड में बर्बरतापूर्वक सामूहिक पिटाई की, और उन्हें ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया।

श्रीनगर में 26 नवंबर 2020 को सेना की एक गश्ती टुकड़ी पर चरमपंथियों ने हमला कर दिया, जिसमें दो फ़ौजी मारे गये। इसका बदला लेने के लिए सेना ने यह कार्रवाई की। आधी रात के बाद एक डिग्री सेल्सियस तापमान में 60 से ज़्यादा लोगों को, उनके घरों-बिस्तरों से बाहर निकालकर, सड़कों पर राइफ़लों के कुंदों, बूटों और हंटरों से बड़ी निर्ममता से पीटा गया। जिन्हें पीटा जा रहा था, उनसे सेना के लोग कह रहे थे कि तुम लोग यह रात कभी नहीं भूलोगे। लोगों को सड़कों पर मुंह के बल लिटा दिया गया। उन्हें हुक्म दिया गया कि गले से चीख नहीं निकलनी है।

यशराज शर्मा ‘द कश्मीरवाला’ में फ़ीचर लेखक हैं। उन्होंने सेना द्वारा की गयी सामूहिक पिटाई के बारे में सेना व पुलिस के अधिकारियों से जानना चाहा, तो अधिकारियों ने साफ़ इनकार कर दिया कि ऐसी कोई घटना हुई है। य़शराज शर्मा ने सेना की यातना के शिकार लोगों से बातचीत कर के यह समाचार रिपोर्ट लिखी।

इस घटना के बारे में शिकायत करने के लिए लोग न सेना के पास जाना चाहते हैं, न पुलिस के पास। लोगों का कहना है कि सेना के पास शिकायत करने के लिए जाने का मतलब है, मौत के जबड़े में जाना। पुलिस के पास जाओ, तो वह कहती है, यह हमारा मामला नहीं, सेना के अधिकारियों से मिलो। पुलिस से शिकायत करने में एक ख़तरा यह भी है कि शिकायत करनेवाले की पहचान सेना तक पहुंच जाती है, और फिर वह व्यक्ति सेना के लिए आसान शिकार बन जाता है। कश्मीरी जनता के लिए भारतीय सेना की यही छवि है!

(लेखक वरिष्ठ कवि व राजनीतिक विश्लेषक हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest