पेट्रोल, डीजल अकेलापन महसूस न करें, इसलिए LPG गैस के भी दाम बढ़ाये जा रहे है!

पेट्रोल, डीजल अकेलापन महसूस न करें,
इसलिए LPG गैस के भी दाम बढ़ाये जा रहे है!
आज सोशल मीडिया पर इस तरह के मीम वायरल हो रहे हैं। कई लोगों ने इसे ‘अच्छे दिनों’ की सौगात कहकर भी मोदी सरकार पर तंज़ किया है और कई ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और स्मृति ईरानी पर भी व्यंग्य किए हैं। साथ ही स्वामी रामदेव को भी लोगों ने निशाना बनाया है।
दरअसल स्मृति ईरानी यूपीए सरकार के दौरान इन मसलों को लेकर काफी सक्रिय रही थीं और गैस सिलेंडर लेकर धरने पर भी बैठती थीं। इसी तरह स्वामी रामदेव यूपीए सरकार के दौरान पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर काफी हमलावर रहते थे और उन्होंने भी 2014 में चुनाव से पहले जनता से मोदी जी की एवज में वादा किया था कि अगर मोदी सरकार आती है तो पेट्रोल-डीजल बेहद सस्ता लगभग 35-40 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा।
यूपीए सरकार के दौरान रसोई गैस के दाम बढ़ने पर प्रदर्शन करतीं स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)
आज जब सातवें दिन पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ें हैं और मध्यप्रदेश समेत कई जगह प्रीमियम पेट्रोल सैकड़ा पार कर गया है। इसी के साथ रसोई गैस भी महंगी हो गई है। बिना सब्सिडी के सिलेंडर के दामों में एक बार फिर 50 रुपये का इज़ाफा हुआ है, ऐसे में लोगों को मनमोहन सरकार के दौरान मोदी समेत इन सब नेताओं के बयान और दावे याद आ रहे हैं और सोशल मीडिया खासकर फेसबुक-ट्वीटर पर खूब मीम और बीजेपी के दावों की तस्वीरें तैर रही हैं।
साहब सिर्फ दाढ़ी ही नहीं बढ़ा रहे हैं,
पेट्रोल डीजल और गैस के दाम भी तों बढ़ा रहे हैं।
मोदी मोदी— Sweta Yadav (@SwetaYadav3132) February 15, 2021
संवाददाता सम्मेलन में सिलेंडर के साथ पहुंचीं कांग्रेस प्रवक्ता, रसोई गैस के दाम घटाने की मांग की
नयी दिल्ली: कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी के विरोध में सोमवार को सिलेंडर के साथ संवाददाता सम्मेलन में पहुंचीं और सरकार से बढ़ी हुई कीमतें तत्काल वापस लेने की मांग की।
उन्होंने सरकार पर ‘कुप्रबंधन, मुनाफाखोरी करने और आम लोगों की फिक्र नहीं करने’ का आरोप लगाया और सवाल किया कि संप्रग सरकार के समय सिलेंडर लेकर सड़क पर बैठने वाली भाजपा की महिला नेता अब चुप क्यों हैं?
कांग्रेस प्रवक्ता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले 10 दिनों के भीतर इस सरकार ने रसोई गैस के सिलेंडर में 75 रुपये की बढ़ोतरी की है। चार फरवरी को दाम 25 रुपये बढ़ाए गए थे और अब 50 रुपये बढ़ा दिए गए। यही नहीं, दो महीने के भीतर सिलेंडर की कीमत में 175 रुपये की वृद्धि की जा चुकी है। आज के समय में दिल्ली में एक सिलेंडर 769 रुपये का बिक रहा है।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘संप्रग सरकार के समय एक सिलेंडर की कीमत 400 रुपये के करीब थी। उस समय कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा थी, लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों को नियंत्रित रखा गया था। अब पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें आसमान छू रही हैं। इस सरकार के कुप्रबंधन के कारण देश को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है।’’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यह सरकार डीजल पर उत्पाद शुल्क को आठ गुना और पेट्रोल पर ढाई गुना बढ़ा चुकी है। इस सरकार की कृपा है कि देश ने पेट्रोल की कीमत के मामले में शतक लगा दिया है और नया कीर्तिमान गढ़ दिया है। ऐसा लगता है कि इस सरकार को आम आदमी की रत्ती भर फिक्र नहीं है।’’
सुप्रिया ने सवाल किया कि क्या सरकार का काम ‘मुनाफाखोरी’ करना है?
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार से मांग है कि बढ़ी हुई कीमतें वापस ली जाएं और उत्पाद शुल्क कम करके लोगों राहत दी जाए।’’
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी और कांग्रेस की सरकार में कीमत 10 रुपये बढ़ने पर सिलेंडर लेकर सड़क पर उतरने वाली महिला नेता से पूछना चाहती हूं कि क्या आज सत्ता का सुख इतना बड़ा हो गया है कि वह बोल नहीं पा रही हैं? आपको पता है कि मैं किसके बारे में बात कर रही हूं।’’
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने पेट्रोल-डीज़ल और गैस के बढ़े दाम के विरोध में 20 फरवरी को आधे दिन के प्रदेश बंद का आह्वान किया है।
कमर तोड़ महंगाई के विरोध में 20 फरवरी, 2021 को मध्यप्रदेश बंद...
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री @OfficeOfKNath जी ने पेट्रोल-डीजल तथा गैस सिलेण्डर के दामों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध स्वरूप 20 फरवरी,को प्रदेशव्यापी आधे दिन के बंद का आव्हान किया है।#Pcsharmainc pic.twitter.com/8l7JZjc9qh
— P C Sharma (@pcsharmainc) February 15, 2021
पेट्रोलियम पदार्थो के बढ़ते मूल्य पर मायावती ने केंद्र पर निशाना साधा
लखनऊ: देश में पेट्रोलियम पदार्थो की बढ़ती कीमतों को लेकर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनहित के इस मुद्दे पर सरकार का चुप रहना दुखद है।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर कहा, 'देश में पेट्रोल, डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं तथा करोड़ों मध्यम वर्ग एवं मेहनतकश जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है, लेकिन जनहित के इस मुद्दे पर भी सरकार का मूक दर्शक बने रहना दुखद है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बसपा की मांग है कि महंगाई बढ़ाने वाले इस मुद्दे पर सरकार को तुरंत ध्यान देना चाहिए।’’
इसी तरह समाजवादी पार्टी ने भी गैस और पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर सरकार को आड़े हाथों लिया है।
भाजपा सरकार में जारी है अच्छे दिनों की सौगात!
रसोई गैस सिलेंडर ₹50 फिर हुआ महंगा। बजट आने के बाद से 11 दिनों के अंदर ₹75 बढ़ चुके दाम।
पूंजीपतियों की तिजोरी भरने के लिए मध्यमवर्ग और गरीब जनता की जेब खाली करना बंद कर, "दम बांधे सरकार" । pic.twitter.com/DsPmfeddfD
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 15, 2021
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।