अब बस दो क़दम और...: यूपी में 5वें चरण का मतदान संपन्न, चित्रकूट-अयोध्या आगे, प्रतापगढ़-प्रयागराज रहे सबसे पीछे

उत्तर प्रदेश में आज पांचवें चरण का मतदान संपन्न हो गया। अब बस दो कदम यानी दो चरण और बचे हैं। उत्तर प्रदेश में कुल सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं। आज पांचवें चरण में 12 ज़िलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक मिले आंकड़ों के अनुसार कुल औसतन 53.93 प्रतिशत मतदान हुआ। अंतिम आंकड़ों का इंतज़ार है।
आज जिन कुल 12 ज़िलों में मतदान हुआ उनमें सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले शामिल थे। इनमें चित्रकूट और अयोध्या आगे रहे जबकि प्रतापगढ़ और प्रयागराज सबसे पीछे रहे। चित्रकूट में 59.50 फ़ीसदी और अयोध्या में 58.01 फ़ीसदी वोट पड़े जबकि प्रयागराज (इलाहाबाद) में 51.29 फ़ीसदी और प्रतापगढ़ में 50.20 फ़ीसदी मतदान हुआ।
उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022
पांचवें चरण के अंतर्गत 12 जनपदों में सायं 05 बजे तक कुल औसतन मतदान 53.93% रहा।#ECI#AssemblyElections2022 #GoVote #GoVoteUP_Phase5 pic.twitter.com/wcrhxNnCgV
— CEO UP #DeshKaMahaTyohar (@ceoup) February 27, 2022
आज दिन भर मतदान किस गति से चला इसका अंदाज़ा इस तरह लगाया जा सकता है कि अपराह्न तीन बजे तक औसतन मतदान 46.28 फ़ीसद दर्ज किया गया जबकि दोपहर एक बजे तक औसतन मतदान 34.83 प्रतिशत, पूर्वाह्न 11 बजे तक 21.39% और सुबह 9 बजे तक औसतन 8.02 फ़ीसद वोट दर्ज किया गया था। मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक जारी रहा।
आज इन सीटों पर हुआ मतदान
- श्रावस्ती ज़िला- भिनगा, श्रावस्ती
- बहराइच ज़िला- बलहा (एससी), नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज
- बाराबंकी ज़िला- कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर (एससी), हैदरगढ़, दरियाबाद
- गोंडा ज़िला- मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार, करनैलगंज, तरबगंज, मनकापुर (एससी), गौरा
- अयोध्या ज़िला- दरियाबाद, रुदौली, मिल्कीपुर (एससी), बीकापुर, अयोध्या
- अमेठी ज़िला- तिलोई, जगदीशपुर (एससी), गौरीगंज, अमेठी
- सुल्तानपुर ज़िला- इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर (एससी)
- प्रतापगढ़ ज़िला- रामपुर खास, बाबागंज (एससी), कुंडा, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़ सदर, पट्टी, रानीगंज
- कौशांबी ज़िला- सिराथू, मंझनपुर (एससी), चायल
- चित्रकूट ज़िला- चित्रकूट, मानिकपुर
- प्रयागराज ज़िला- फाफामऊ, सोरांव (एससी), फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा (एससी), कोरांव (एससी)
- रायबरेली- सलोन
उल्लेखनीय है कि पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने गृह जिले कौशांबी के सिराथू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं जिनके मुकाबले समाजवादी पार्टी ने अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा है। इसी चरण में अयोध्या से लेकर प्रयागराज और चित्रकूट जैसे धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मतदान हुआ।
अमेठी की पूर्व रियासत के मुखिया संजय सिंह अमेठी में इस बार भाजपा से उम्मीदवार हैं जबकि राज्य सरकार के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह प्रतापगढ़ जिले की पट्टी, खादी ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रयागराज जिले की पश्चिम विधानसभा सीट, नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी इसी जिले की दक्षिण सीट, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री गोंडा जिले की मनकापुर सुरक्षित और राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं।
वर्ष 1993 से ही प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से निर्दलीय चुनाव जीत रहे रघुराज प्रताप सिंह इस बार अपनी जनसत्ता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर परंपरागत सीट से चुनाव मैदान में हैं। प्रतापगढ़ जिले में ही अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल समाजवादी गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में भाजपा को टक्कर दे रही हैं। कृष्णा पटेल केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां हैं। विधानसभा में कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ भी प्रतापगढ़ जिले की अपनी परंपरागत रामपुर खास सीट से किस्मत आजमा रही हैं।
पिछले चुनाव के नतीजे
2017 के विधानसभा चुनाव में इन 61 सीटों में से 51 सीटें बीजेपी ने जीती थी जबकि उसके सहयोगी अपना दल (एस) को दो सीटें मिली थी। वहीं, सपा के खाते में महज 5 सीटें गईं थी। इसके अलावा कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली थी और दो सीटों पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की थी। जबकि बसपा का खाता भी नहीं खुला था।
यहां यह बात बहुत महत्वपूर्ण है कि पांचवें चरण के चुनावों में अयोध्या, प्रयागराज और चित्रकूट.... तीन-तीन धर्म नगरी शामिल थीं, जो हमेशा से चुनावों में भाजपा को बड़ा हथियार रही हैं, इसके बावजूद इस बार बेरोज़गारी, महंगाई और छुट्टा पशु भाजपा के लिए ख़तरे की घंटी साबित होते दिखे।
इसे भी पढ़ें : यूपी चुनाव, पांचवां चरण: दांव पर है कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।