मुज़फ़्फ़रनगर दंगे: केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान अदालत में पेश हुए

मुज़फ़्फ़रनगर : केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान सांप्रदायिक तनाव भड़काने और निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के एक मामले में बृहस्पतिवार को यहां की एक स्थानीय अदालत में पेश हुए।
विशेष अदालत के न्यायाधीश राम सुध सिंह ने मामले में अन्य आरोपियों की पेशी की तारीख तीन अप्रैल तय की। इस मामले में उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश राणा समेत कुछ भाजपा नेताओं के नाम आरोपियों के रूप में शामिल हैं।
पूर्व सांसद भारतेंदु सिंह और विहिप की प्राची अदालत में पेश नहीं हुईं। न्यायाधीश ने उनके वकीलों को तीन अप्रैल को उनकी पेशी का निर्देश दिया।
सरकारी वकील सुभाष सैनी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोप है कि इन लोगों ने 30 अगस्त 2013 को नगला मंडोर गांव में पंचायत की बैठक में हिस्सा लिया था और वहां निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया तथा अपने भाषणों के जरिए हिंसा भड़काई।
जिले और आसपास के इलाकों में दंगे भड़कने के बाद करीब 40 हजार लोग विस्थापित हुए थे और 60 से अधिक लोग मारे गए थे।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।