Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मीडिया संगठनों की मांग: इज़राइल के नरसंहार को रोका जाए

दुनिया भर के मीडिया संगठनों ने एक संयुक्त बयान जारी कर ग़ज़ा में इज़राइल द्वारा किए जा रहे नरसंहार को तुरंत रोकने की मांग की है।
Press Freedom

 

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दुनिया भर के 50 से अधिक मीडिया संगठनों ने एक संयुक्त बयान जारी किया, जिसमें उन फ़लस्तीनी पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी गई जो मारे गए हैं, और उन बहादुर पत्रकारों को सलाम किया गया जो अब भी अपनी जान जोखिम में डालकर ग़ज़ा पट्टी पर इज़राइल के नरसंहारात्मक हमलों को उजागर करने का साहसिक कार्य कर रहे हैं।

इन संगठनों ने ज़ोर देकर कहा कि जब तक नरसंहार जारी है और पत्रकारों को निशाना बनाया जा रहा है, तब तक प्रेस की स्वतंत्रता संभव नहीं है।

संयुक्त वक्तव्य: 

3 मई विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष यह दिवस ऐसे समय आ रहा है जब इज़राइल द्वारा ग़ज़ा पट्टी और क्षेत्र के अन्य देशों के विरुद्ध नरसंहारात्मक आक्रामकता अब भी जारी है।

इस नरसंहार के आरंभ से अब तक हज़ारों मासूम लोगों की हत्या की जा चुकी है, जिनमें अधिकांश बच्चे, महिलाएं और बुज़ुर्ग शामिल हैं। दसियों हज़ार लोग घायल हुए हैं। यह आक्रामकता न सिर्फ़ ग़ज़ा के संपूर्ण बुनियादी ढांचे की योजनाबद्ध तबाही का रूप ले चुकी है, बल्कि जनसंख्या का ज़बरन विस्थापन, नाकाबंदी और भुखमरी जैसे अमानवीय कृत्य भी इसमें शामिल हैं।

इस वहशीपन के बीच, दुनिया भर के आम लोगों ने फ़लस्तीनी जनता के साथ मज़बूती से खड़े होकर ग़ज़ा में नरसंहार को समाप्त करने, फ़िलस्तीन पर इज़राइल के उपनिवेशवादी क़ब्ज़े को ख़त्म करने, और लेबनान, यमन व सीरिया के ख़िलाफ़ इज़राइली हमलों को रोकने की मांग की है।

इस अभूतपूर्व वैश्विक एकजुटता का बहुत बड़ा श्रेय फ़िलस्तीनी पत्रकारों को जाता है, जिन्होंने अपने जीवन की बाज़ी लगाकर इस नरसंहार की सच्चाई को दर्ज किया, ज़मीन पर घट रही घटनाओं की रिपोर्टिंग की, और वैश्विक जनमत को इज़राइली राज्य तथा उसके मुख्य समर्थक संयुक्त राज्य अमेरिका के विरुद्ध मोड़ने में निर्णायक भूमिका निभाई।

इन पत्रकारों की अतुलनीय क़ुर्बानी की भारी क़ीमत चुकानी पड़ी है। इज़राइली सेना ने जान-बूझकर मीडिया कार्यालयों, पत्रकारों के ठिकानों और प्रेस वाहनों को फ़िलस्तीन और लेबनान में निशाना बनाया है।

इज़राइल द्वारा इस क्षेत्र की जनता पर थोपे गए युद्ध ने पत्रकारों के लिए इसे हालिया इतिहास का सबसे घातक दौर बना दिया है—अब तक 200 से अधिक पत्रकार मारे जा चुके हैं, और यह संख्या लगातार बढ़ रही है।

यह सब उस समय हो रहा है जब वे शासन और ताक़तवर संस्थान जो मानवाधिकार, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, अंतरराष्ट्रीय क़ानून और संविधानों की दुहाई देते हैं, खामोशी के अंधकार में डूबे हुए हैं।

प्रेस स्वतंत्रता को डिजिटल मंचों पर भी बुरी तरह कुचला जा रहा है। ऐसे शब्द जैसे "ज़ायोनिस्ट", "नरसंहार" और "फ़िलस्तीन"—इनका उल्लेख करने वाले पोस्ट सेंसर किए जा रहे हैं, शैडो बैन हो रहे हैं, और हटा दिए जा रहे हैं।

इस विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर हम घोषणा करते हैं कि:

जब तक नरसंहार जारी है, और जब तक हमारे साथी पत्रकारों को फ़लस्तीन और लेबनान में निशाना बनाया जा रहा है, तब तक प्रेस की स्वतंत्रता नहीं हो सकती।

हम दुनियाभर के ज़मीर रखने वाले लोगों, पत्रकारों और मीडिया संस्थानों से अपील करते हैं कि वे सच्ची प्रेस स्वतंत्रता के पक्ष में खड़े हों और फ़लस्तीनी जनता व क्षेत्र की अन्य आबादियों के विरुद्ध इज़राइल के अपराधों की रिपोर्टिंग जारी रखें।

हम दुनिया भर के ज़मीर वाले पत्रकारों को सलाम पेश करते हैं।

शहीद पत्रकारों को श्रद्धांजलि और सलाम।

3 मई 2025

 

Signatories:

  1. Taqadoom, Kuwait
  2. Peoples Dispatch, International
  3. African Stream, Kenya
  4. Al Akhbar English, Lebanon
  5. Al Hadaf Magazine, Palestine
  6. Al Maydan, Sudan
  7. Al Nahj, Morocco
  8. Al Nida, Lebanon
  9. Al Nour Newspaper, Syria
  10. Altaqadomi, Bahrain
  11. ANRED, Argentina
  12. ARG Medios, Argentina
  13. Barricada TV, Argentina
  14. Brasil de Fato, Brazil
  15. BreakThrough News, US
  16. Capire, International
  17. Colombia Informa, Colombia
  18. Coloquio Internacional Patria, Cuba
  19. Comuna Audiovisual, Argentina
  20. Comunicambio, Peru
  21. ComunicaSul, Brazil
  22. CovertAction Magazine, US
  23. Dialogos do Sul Global, Brazil
  24. Dominio Cuba, Cuba
  25. El Grito del Sur, Argentina
  26. Europe for Palestine, Europe
  27. Fight Racism! Fight Imperialism, UK
  28. Globetrotter, International
  29. Insurrecta, Ecuador
  30. International Magazine, India
  31. La Komuna Noticias, Peru
  32. Laborans, Turkey
  33. Liberation News, US
  34. Madar, International
  35. Mint Press News, US
  36. Nawafth, Egypt
  37. Nida al Wattan, Jordan
  38. Opera Mundi, Brazil
  39. Pagine Esteri, Italy
  40. Palestine Chronicle, Palestine
  41. Pan African TV, Ghana
  42. Periferia UY, Uruguay
  43. Prensa Rural, Colombia
  44. Radio Gráfica, Argentina
  45. Red Alterna, Colombia
  46. Republic Palestine, Palestine
  47. Resumen Latinoamericano, Argentina
  48. Revista Crisis, Argentina
  49. Revista Crisis, Ecuador
  50. Sout Alshaab FM, Lebanon
  51. Sout Alshaab, Tunisia
  52. Tareeq Alshaap, Iraq
  53. Telesur English, Latin America and the Caribbean
  54. Telesur, Latin America and the Caribbean
  55. Thaqafa Jadeda Magazine, Iraq
  56. The Insight Newspaper, Ghana
  57. The Katie Halper Show, US
  58. Venezuela Analysis, Venezuela

साभार पीपुल्स डिस्पैच

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल वक्तव्य पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें--

Media Organisations Demand End to Israel’s Genocide

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest