नौसेना के पूर्व प्रमुख एडमिरल रामदास ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल

नौसेना के पूर्व प्रमुख एडमिरल एल रामदास ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत बृहस्पतिवार को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के साथ तेलंगाना में पदयात्रा की।
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि यात्रा बृहस्पतिवार सुबह शहर के बाहर पाटनचेरू से बहाल हुई और रात में संगारेड्डी के शिवमपेट में विश्राम किया जाएगा।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव एवं संचार प्रभारी जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘नौसेना के पूर्व प्रमुख एडमिरल रामदास 89 साल की उम्र में भी सार्वजनिक हित के लिए अथक कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पत्नी ललिता रामदास के साथ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 57वें दिन राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की। ललिता रामदास पहले भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल रामदास कटारी की बेटी हैं।’’
Admiral Ramdas, former Chief of Naval Staff, who at 89 continues to be an indefatigable campaigner for public causes, along with his wife Lalita Ramdas, herself the daughter of Admiral Katari, 1st Indian Chief of Naval Staff, walked with @RahulGandhi on Day 57 of #BharatJodoYatra pic.twitter.com/zDpIu4gmhk
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) November 3, 2022
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एवं सांसद ए रेवंत रेड्डी, लोकसभा सदस्य एन उत्तम कुमार रेड्डी और पार्टी के अन्य नेताओं ने गांधी के साथ सुबह पदयात्रा की।
Former Chief of Naval Staff Admiral Ramdas Ji has carried the flag for several civic causes. It was an honour to have him, his wife and social activist Lalita Ramdas Ji join the #BharatJodoYatra. pic.twitter.com/7fJ0qYO6v8
— Congress (@INCIndia) November 3, 2022
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को विश्राम किया जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि गांधी के नेतृत्व वाली यात्रा ने 23 अक्टूबर को राज्य में प्रवेश किया था और सात नवंबर को इसका तेलंगाना चरण पूरा हो जाएगा।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।