Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

CITU की तमिलनाडु पदयात्रा का पांचवां दिन, मिला भारी  समर्थन

तमिलनाडु के सभी 38 ज़िलों को छूने और 10 दिनों में 2,100 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद, पदयात्रा का समापन 30 मई को त्रिची में एक विशाल जनसभा से होगा।
citu
कृष्णागिरी मंडल टीम 25 मई को सेलम पहुंची, छवि सौजन्य: सीटू, तमिलनाडु

सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) की तमिलनाडु इकाई द्वारा निकाली जा रही पदयात्रा के दौरान हर जगह उनका स्वागत बड़े उत्साह के साथ माला, शॉल, ट्राफियां और आरती के ज़रिए किया जा रहा है। यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं को जलपान और स्थानीय फल भेंट किए गए। पदयात्रा में मजदूर वर्ग के अधिकारों पर हमलों के खिलाफ अपनी आवाज़ को उठाते हुए लोक गीतों से लेकर हिप-हॉप जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

20 मई को, टोपी और जूते पहनकर, सीटू कार्यकर्ताओं की सात टीमों ने निजीकरण के खिलाफ अपना मार्च शुरू किया था, जिसमें ठेकाप्रथा खत्म करने, आठ घंटे के कार्य दिवस की गारंटी करने और नई पेंशन योजना को रद्द करने की मांग की गई थी।

तिरुवल्लूर टीम ने सीएमसी अस्पताल, वेल्लोर में यूनियन का झंडा फहराया / छवि सौजन्य: सीटू, तमिलनाडु

तमिलनाडु के सभी 38 जिलों को छूने और 10 दिनों में 2,100 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद, पदयात्रा का समापन 30 मई को त्रिची में एक विशाल जनसभा में होगा। 

विभिन्न संगठनों/ट्रेड यूनियनों ने रास्ते भर पदयात्रा का स्वागत किया और जलपान तथा  रुकने का इंतजाम किया, इनमें प्राथमिक विद्यालय शिक्षक यूनियन, बीमा कर्मचारी यूनियन, टीएएसएमएसी कर्मचारी यूनियन, आशा वर्कर यूनियन, आईटी कर्मचारियों यूनियन, परिवहन कर्मचारी यूनियन, अखिल भारतीय किसान सभा, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति और भारत की जनवादी नौजवान सभा जैसे जनसंगठन/यूमीयन शामिल थे जिन्होने सीटू अभियान के साथ एकजुटता व्यक्त की।

क्या हैं मांगें?

सीटू की पदयात्रा में केंद्र सरकार की कॉर्पोरेट-समर्थक, नव-उदारवादी नीतियों और मजदूर वर्ग की अनकही पीड़ाओं के खिलाफ 14 सूत्री मांग पर जोर दिया गया है।

पदयात्रा के दौरान, महंगाई, बेरोजगारी, श्रम कानूनों को कॉर्पोरेट-समर्थक कानूनों में बदलना, गैर-स्थायी श्रमिकों की फौज खड़ी करना, ठेके के काम को बढ़ाना और स्कीम श्रमिकों के नाम पर श्रम के अनुचित शोषण के खिलाफ नारे लगाए और पर्चे बांटे गए।

कुड्डालोर टीम को सीपीआई (एम) के विधायक नागाई माली ने रुखसत किया, छवि सौजन्य: सीटू, 

मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के सत्ता में आने के समय 2014 में रसोई गैस की कीमत 415 रुपये से बढ़कर 1,200 रुपये हो गई है। इस दौरान तेल, दाल और चावल जैसे सभी खाद्य पदार्थों की कीमतें आसमान छू गई। लोगों की क्रय शक्ति में भारी गिरावट आई है, और अध्ययनों से पता चलता है कि 90 प्रतिशत लोगों ने खाने की अपनी खपत कम कर दी है।

बेरोजगारी अभूतपूर्व स्तर तक बढ़ गई है। अकेले केंद्र सरकार के विभागों में 9 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। राज्य सरकारों का भी यही हाल है।

कन्याकुमारी टीम का थूथुकुडी में सरकारी कर्मचारी यूनियन ने स्वागत किया, छवि सौजन्य: सीटू, तमिलनाडु

पदयात्रा लोगों तक पहुंची और कहा कि केंद्र सरकार सांप्रदायिकता फैलाने और लोगों के बीच मनमुटाव पैदा करने की कोशिश कर रही है। ऐसा लोगों को उनकी आजीविका के प्रमुख मुद्दों से भटकाने के लिए किया जा रहा और धर्म, जाति, भाषा और क्षेत्र के आधार पर लोगों में फूट डालने का प्रयास है।

सीटू ने कहा कि लोकतांत्रिक मानदंडों का उल्लंघन किया जा रहा है और संवैधानिक अधिकारों को नष्ट करने वाली नीतियों का विरोध करने वालों पर हमला किया जा रहा है।

सात टीमें 

सात टीमों ने चेन्नई, कोयंबटूर, कुड्डालोर, तिरुवल्लुर, कन्याकुमारी, थेनकासी और कृष्णगिरी से मार्च शुरू किया है।

आईटी कर्मचारी यूनियन ने दक्षिण चेन्नई में सीटू पदयात्रा का स्वागत किया, छवि सौजन्य: सीटू, तमिलनाडु

कन्याकुमारी मंडल पदयात्रा टीम ने 24 मई को थूथुकुडी को पार किया।

कृष्णागिरि मंडल पदयात्रा दल 24 मई को धर्मपुरी पहुंचा। उन्होंने वेनमनी शहीदों के स्तूप पर माल्यार्पण किया और शहीदों को सम्मान दिया।

कोयंबटूर मंडल की टीम पूर्व की ओर बढ़ रही है और 24 मई को पल्लपलायम, उदुमलाईपेट को पार कर जाएगी। 

तेनकासी टीम गोरिपलायम, मदुरै को पार कर उत्तर की ओर बढ़ रही है, छवि सौजन्य: सीटू, तमिलनाडु

तिरुवल्लूर टीम ने 24 मई को रानीपेट जिले के अरकोट में अभियान चलाया और दक्षिण में  त्रिची की तरफ बढ़ रही है।

कुड्डालोर की टीम ने दक्षिण की ओर बढ़ते हुए नागपट्टिनम में सिक्कल को पार कर लिया है। 

चेन्नई की टीम, जो थिरुवोत्रियूर से शुरू हुई थी, अब दक्षिण चेन्नई को पार कर चुकी है और आगे की ओर बढ़ रही है।

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें।

CITU Tamil Nadu Padayatra Crosses Fifth Day, Welcomed Spiritedly in Stop-Overs

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest