आधारभूत अवसंरचना की परियोजनाओं में ‘भ्रष्टाचार’ देश को तबाही की ओर ले जा रहा है: खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार के शासनकाल में आधारभूत अवसंरचना की परियोजनाओं में ‘भ्रष्टाचार और लूट’ देश को तबाही की ओर ले जा रहा है।
उन्होंने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षा की ‘द्वारका एक्प्रेसवे’ से संबंधित एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए सरकार पर निशाना साधा।
खरगे ने ‘एक्स’ (पूर्व नाम ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘‘भाजपा का भ्रष्टाचार और लूट देश को तबाही की ओर ले जा रहा है! मोदी सरकार के खिलाफ एक रिपोर्ट में कैग ने बताया है कि भारतमाला परियोजना में अनगिनत कमियां हैं, मापदंडों की अनुपालना नहीं हुई है, निविदा बोली प्रक्रिया का स्पष्ट उल्लंघन हुआ है, एवं धन का भारी कुप्रबंधन है।
BJP's Corruption & Loot is taking the nation on a Highway to Hell !
In a scathing report against Modi Govt, CAG has pointed that Bharatmala Pariyojana is being built with-
▪️ Innumerable deficiencies,
▪️ Non-compliance of outcome parameters,
▪️ Clear violation of tender… pic.twitter.com/PPUMGuJ7fd— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 14, 2023
उन्होंने दावा किया, ‘‘इस परियोजना में धोखाधड़ी का एक ज्वलंत उदाहरण द्वारका एक्सप्रेसवे है। कैग ने खुलासा किया है कि इस परियोजना की लागत मूल रूप से 528.8 करोड़ रुपये अनुमानित की गई थी, लेकिन बाद में बढ़कर 7287.2 करोड़ रुपये हो गई - 1278 प्रतिशत की भारी वृद्धि !!’’
खरगे ने आरोप लगाया कि बिना किसी विस्तृत रिपोर्ट के द्वारका एक्सप्रेसवे का मूल्यांकन और अनुमोदन किया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘नियोजित टोल दरें परियोजना की पूंजीगत लागत की वसूली में बाधा बनेंगी और इसके परिणामस्वरूप यात्रियों पर अनुचित वित्तीय बोझ पड़ेगा।’’
खरगे ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी, अपने विरोधियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का राग अलापने से पहले आपको अपने अंदर झांकने की जरूरत है, क्योंकि आपकी देखरेख में यह सब हो रहा है !! 2024 में, ‘इंडिया’ आपकी सरकार को जवाबदेह बनाएगा।’’
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।