कोरोना अपडेट: विश्व भर में 87 हज़ार से अधिक नये मामले, 5,846 लोगों की मौत

सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में अभी तक COVID-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 28.97 लाख पहुंच गयी है। जिनमें से 2.03 लाख लोगों की मौत भी हो चुकी है। 8.17 लाख लोगों को स्वस्थ भी किया जा चुका है और विश्व भर में 18.77 लाख सक्रिय मामले मौजूद हैं जो लगातार तेज़ी से बढ़ते चले जा रहे हैं।
पिछले 24 घंटों में विश्व भर में 87,146 नये मामले आये और 5,846 लोगों की मौत हुई है और बीते दिन 27,616 लोगों को इस बीमारी से पूरी तरह ठीक किया जा चुका है।
देश वार कोरोना के नये मामले
विश्व भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 87,146 मामले सामने आये हैं, जिनमें अमेरिका से 32,796 मामले, रूस से 5,966 मामले, ब्राजील से 5,281 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 4,929 मामले, स्पेन से 3,995 मामले, पेरू से 3,683 मामले, टर्की से 2,861 मामले, इटली से 2,357 मामले, मैक्सिको से 2,209 मामले, भारत से 1,990 मामले, फ्रांस से 1,692 मामले, जर्मनी से 1,514 मामले, कनाडा से 1,437 मामले, सऊदी अरब से 1,197 मामले, ईरान से 1,134 मामले और बेल्जियम से 1,032 नये मामले आये है, बाकी 12,931 मामले अन्य सभी देशो से आये हैं।
देश वार कोरोना से मौत
बीते 24 घंटों में विश्व भर में 5,846 लोगों की मौत हुई है जिसमें अमेरिका में 1,806 लोगों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 814 लोगों की मौत हुई, इटली में 415 लोगों की मौत हुई, स्पेन में 378 लोगों की मौत हुई, फ्रांस में 369 लोगों की मौत हुई, ब्राजील में 353 लोगों की मौत हुई, मैक्सिको में 236 लोगों की मौत हुई, कनाडा में 163 लोगों की मौत हुई, नीदरलैंड में 120 लोगों की मौत हुई, जर्मनी में 117 लोगों की मौत हुई और टर्की में 106 लोगों की मौत हुई है। बाक़ी 729 लोगों की मौत अन्य सभी देशों में हुई है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।