Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया में पिछले 24 घंटों में 5,24,320 नए मामले, 8,792 मरीज़ों की मौत

दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,24,320 नए मामले सामने आए हैं। दुनिया भर में अब कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 7 करोड़ 28 लाख 49 हज़ार 650 हो गयी है।
कोरोना वायरस

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज मंगलवार, 15 दिसंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 5,24,320 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 8,792 मरीज़ों की मौत हुई है। हालांकि इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 3,05,911 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या 7 करोड़ 28 लाख 49 हज़ार 650 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 16 लाख 21 हज़ार 154 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 4 करोड़ 12 लाख 57 हज़ार 161 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। दुनिया भर में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 99 लाख 71 हज़ार 335 हो गयी है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 5,24,320 नए मामले सामने आए हैं जिनमें अमेरिका से 1,93,454 मामले, तुर्की से 29,617 मामले, रूस से 26,902 मामले, ब्राजील से 25,193 मामले, भारत से 22,065 मामले, स्पेन से 21,309 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 20,377 मामले, इटली से 12,025 मामले, स्विट्ज़रलैंड से 10,726 मामले, कोलम्बिया से 8,742 मामले, नीदरलैंड से 8,518 मामले, कनाडा से 8,377 मामले, ईरान से 7,501 मामले, यूक्रेन से 6,877 मामले, जर्मनी से 6,451 मामले, मैक्सिको से 5,930 मामले, इंडोनेशिया से 5,489 मामले, साउथ अफ्रीका से 5,163 मामले, अर्जेंटीना से 5,062 मामले, सर्बिया से 4,932 मामले, पोलैंड से 4,896 मामले, पेरू से 4,030 मामले, हंगरी से 3,470 मामले, डेनमार्क से 3,337 मामले, रोमानिया से 3,252 मामले, फ्रांस से 3,247 मामले, अज़रबैजान से 3,112 मामले, जॉर्डन से 2,863 मामले और ऑस्ट्रिया से 2,588 नए मामले सामने आए हैं। इनके अलावा 58,815 मामले अन्य सभी देशों से सामने आए हैं।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 8,792 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 1,311 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 528 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 491 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 442 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 433 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 389 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 376 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 354 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 345 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 275 मरीज़ों की मौत हुई, ईरान में 251 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 233 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 229 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 175 मरीज़ों की मौत हुई, स्विट्ज़रलैंड में 169 मरीज़ों की मौत हुई, हंगरी में 165 मरीज़ों की मौत हुई, बुल्गारिया में 150 मरीज़ों की मौत हुई, कोलम्बिया में 142 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 137 मरीज़ों की मौत हुई, पेरू में 133 मरीज़ों की मौत हुई, कनाडा में 119 मरीज़ों की मौत हुई, रोमानिया में 109 मरीज़ों की मौत हुई, बेल्जियम में 103 मरीज़ों की मौत हुई और यूक्रेन में 101 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा बाक़ी 1,632 मरीज़ों की मौत अन्य सभी देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest