Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दिन भर में 539 नये मामले और 3 लोगों की मौत

आज, मंगलवार सुबह 8 से लेकर शाम 5 बजे तक कोरोना संक्रमण के 539 नये मामले सामने आये हैं। देश में अब कोरोना संक्रमण के मरीज़ों की संख्या 30 हज़ार के क़रीब हो गयी है जिनमे से 937 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक आज दिन भर में कोरोना संक्रमण के 539 नये मामले सामने आये और 3 लोगों की मौत हुई है। साथ ही 158 मरीज़ों को इस बीमारी से पूरी तरह ठीक भी किया जा चुका है। अगर हम बीते 24 घंटे यानी 27 अप्रैल शाम 5 बजे से लेकर आज, 28 अप्रैल शाम 5 बजे तक की बात करें तो कोरोना संक्रमण के 1,594 मामले सामने आये हैं और 51 लोगों की मौत हुई है साथ ही 665 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

इस प्रकार देश में अब कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 29,974 हो गयी है, जिसके तक़रीबन 23 फ़ीसदी से अधिक यानी 7027 मरीज़ों को ठीक भी किया जा चुका है और 937 मरीज़ों की इस बीमारी के चलते मौत भी हो चुकी है। देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 22,010 पहुंच गयी है।

evening update.JPG

कोविड-19 से लड़ने के सबसे महत्वपूर्ण हथियारों में से एक है जांच-पड़ताल और आईसीएमआर का कहना है कि वह जांच-पड़ताल को बढ़ाने से संबंधित सभी प्रयास कर रही है। इसके लिए टेस्ट किटों की खरीद  और राज्यों को उनकी आपूर्ति करने की आवश्यकता होती है।

यह खरीद तब की जा रही है जब वैश्विक रूप से इन जांच किटों की भारी मांग है और विभिन्न देश इन्हें खरीदने के लिए अपनी पूरी मौद्रिक और राजनयिक ताकत का उपयोग कर रहे हैं। उनके निष्पादन के वैज्ञानिक मूल्यांकन के आधार पर दूसरे निर्माण के संबंध में उन्हें कम प्रभावकारी पाते हुए विवादास्पद आर्डर (वोंडफो) को रद्द कर दिया गया है। आईसीएमआर के मुताबिक उसने इन आपूर्तियों के संबंध में अभी तक कोई भी भुगतान नहीं किया है। नियत प्रक्रिया का पालन करने के कारण (100 प्रतिशत अग्रिम भुगतान राशि के साथ खरीद न करने) भारत सरकार को एक भी रुपये का नुकसान नहीं होगा।

India Corona Status State wise as on 28 April 5 PM.jpg

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest