Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दिन भर में 307 नये मामले, 5 लोगों की मौत

आज, गुरुवार को दिन भर में 7 राज्यों से 307 नये मामले सामने आये है जिनमें मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, कर्नाटक, तेलंगाना और बिहार शामिल हैं।
कोरोना वायरस

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 23 अप्रैल, गुरुवार, शाम 5 बजे जारी आकड़ों के मुताबिक दिन भर में 307 नये मामले सामने आये हैं और 5 लोगों की मौत भी हुई है। अगर हम बीते 24 घंटों की बात करें तो 1,229 मामले 22 अप्रैल शाम 5 बजे से लेकर आज शाम 5 बजे तक आये हैं और 34 लोगों की मौत हुई है साथ ही 365 लोगों को ठीक भी किया जा चुका है।

भारत में अब कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 21,700 पहुंच गयी है। इनमें से कुल 4,325 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है, मरने वाले लोगों की संख्या 686 हो गयी है। साथ ही देश में सक्रिय मामलो की संख्या बढ़ कर 16,689 पहुंच गयी।

india evening_0.JPG

राज्य वार कोरोना के नये मामले

आज, गुरुवार को दिन भर में 7 राज्यों से 307 नये मामले सामने आये हैं जिनमें मध्य प्रदेश से 103 नये मामले सामने आये और एक की मौत भी हुई है, आंध्र प्रदेश से 82 मामले आये और 3 लोगों की मौत भी हुई, उत्तर प्रदेश से 60 मामले आये, पंजाब से 26 मामले आये, कर्नाटक से 16 मामले आये, तेलंगाना से 15 मामले आये और एक की मौत हुई और बिहार से 5 नये मामले सामने आये हैं।

evening update.jpg

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest