कोरोना अपडेट: देश में दिन भर में 560 नये मामले और एक की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक आज दिन भर में कोरोना संक्रमण के 560 नये मामले सामने आये और एक की मौत हुई है। साथ ही 48 मरीज़ों को आज दिन भर में इस बीमारी से ठीक किया जा चुका है। अगर हम बीते 24 घंटे यानी 29 अप्रैल शाम 5 बजे से लेकर आज, 30 अप्रैल शाम 5 बजे तक की बात करें तो कोरोना संक्रमण के 1823 मामले सामने आये हैं और 67 लोगों की मौत हुई है साथ ही 576 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।
इस प्रकार देश में अब कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 33,610 हो गयी है, जिसके तक़रीबन 24 फ़ीसदी से अधिक यानी 8,373 मरीज़ों को ठीक भी किया जा चुका है और 1,075 मरीज़ों की इस बीमारी के चलते मौत भी हो चुकी है। देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 24,162 पहुंच गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की और से आज की प्रेस वार्ता में बताया गया है कि अब तक की मौतों का विश्लेषण करते हुए यह देखा गया है कि कोरोना से मरने वाले मामलों की मृत्यु दर 3.2% है, जिनमें से 65% पुरुष और 35% महिला हैं। मरने वाले लोगों की आयु वितरण को देखते हुए पता चलता हैं मरने वालो में 14% लोग 45 साल से कम के थे, 34.8 % लोग 45-60 साल के बीच के थे, 51.2 % लोग 60 साल से ऊपर के थे, 42 % लोग 60 -75 साल के बीच के थे, 9.2 % लोग 75 साल से ऊपर के थे |
आज की प्रेस वार्ता में गृह मंत्रालय की और से बताया गया है की कल गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर उन लोगों की आवाजाही पर अनुमति दी है जो अलग-अलग स्थानों पर लॉकडाउन के कारण फंसे हुए हैं जिनमें छात्र, मज़दूर, पर्यटक और तीर्थ यात्री आदि शामिल हैं। साथ ही कहा गया है कि राज्य सरकारों को इनकी यात्रा की व्यवस्था करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को अपने नोडल अधिकारी नियुक्त करने होंगे जो फंसे हुए लोगों के स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल तैयार करेंगे |
साथ ही संबंधित राज्य आपस में बात करके सड़क मार्ग पर सहमति बनाएंगे। जाने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग होगी और संक्रमित न होने पर ही अनुमति मिलेगी। समूह में यात्रा के लिए बस का प्रयोग किया जायेगा। साथ ही बसों को सैनेटाइज किया जायेगा और बस में बैठते समय सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जायेगा। अपने स्थान पर पहुंचने के बाद स्थानीय स्वास्थ अधिकारी इनकी जांच करेंगे और यदि इन्हे संस्थागत क्वारंटाइन की ज़रूरत नहीं है तो इन्हें 14 दिन घर पर ही क्वारंटाइन किया जायेगा और 14 दिन तक रोज़ाना जांच भी की जाएगी।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।