कार्टून क्लिक: महिला सुरक्षा और पुलिस की भूमिका!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराने के लिए ‘प्रभावी पुलिसिंग’ की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को पुलिस बल की छवि सुधारने की दिशा में काम करना चाहिए, ताकि महिलाओं व बच्चों समेत समाज के सभी वर्गों में उनके प्रति भरोसा पैदा हो सके। पीएम का यह बयान महिलाओं के खिलाफ अपराध की हालिया घटनाओं के बाद आया है, जिस पर काफी हंगामा मचा है। खास तौर पर हैदराबाद में पशु चिकित्सक से सामूहिक बलात्कार और उसकी हत्या के चारों आरोपियों की कथित मुठभेड़ में हुई मौत की घटना ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़ा कर दिया है। इस पूरे मसले पर प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट इरफ़ान की गुगली।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।