Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक : दो गज़ की दूरी या सौ गज़ की खाई!

कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रधानमंत्री ने ‘दो गज़ की दूरी’ के मंत्र की सराहना की, लेकिन हमारे मीडिया का एक बड़ा हिस्सा समाज में नफ़रत की ‘सौ गज़ की खाई’ खोदने में लगा है।
cartoon click

कोरोना वायरस से बचने के लिए दुनिया के साथ भारत में ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ का फार्मूला सुझाया गया है। इसके लिए कम से 6 फीट की फिज़िकल यानी शारीरिक दूरी के निर्देश हैं। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ यानी सामाजिक दूरी को सरल शब्दों में परिभाषित करने के ‘दो गज़ की दूरी’ के मंत्र की सराहना भी की। लेकिन इसके उलट हमारे समाज की एक और हक़ीक़त भी है, जिसमें कोरोना की जगह नफ़रत के वायरस ने बड़ी संख्या में लोगों को संक्रमित कर रखा है जिसमें मीडिया का भी एक बड़ा हिस्सा है, जो इस बीमारी के काल में भी हिन्दू-मुस्लिम के बीच दो गज़ की दूरी नहीं बल्कि घृणा और विद्वेष की सौ गज़ की खाई खोद देना चाहता है!

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest