कार्टून क्लिक : ई टिफिनवा में क्या दे रहे हैं सर, इसमें त केवल महंगाई, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचारे है !

एक तरफ जहां देश महंगाई, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ बीजेपी आगामी लोकसभा चुनावों के देखते हुए पिछले दिनों टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम की शुरूआत की। महंगाई अपने चरम पर है, युवाओं को रोज़गार नहीं मिल रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों में युवा रोज़गार के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें पुलिस की लाठियां खानी पड़ रही है लेकिन सरकार शांत मुद्रा में बैठी है। उस पर युवाओं की चीख और उनके दर्द का कोई असर नहीं हो रहा है। तमाम सरकारी दफ़्तरों में भारी संख्या में पद ख़ाली पड़े हैं लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।