कार्टून क्लिक : हमने यूपी का ‘विकास’ देखा, विकास का ख़ात्मा देखा!

अभी हमने गैंगस्टर विकास दुबे के बहाने यूपी के विकास का चेहरा देखा। हमने देखा कि कैसे एक छोटा सा गुंडा देखते देखते ही इतना दुर्दांत अपराधी बन जाता है कि सरेआम 8 पुलिसवालों की हत्या कर देता है, करा देता है। फिर हमने उसका फरार होना देखा। फिर हमने उसकी गिरफ़्तारी बनाम सरेंडर की कहानी देखी और अब उसके एनकाउंडर का खेल देखा। ये सब हमारे उत्तर प्रदेश के विकास की कहानी हैं, जिसमें उत्तर की जगह प्रश्न ही प्रश्न हैं। सबसे ज़्यादा प्रश्न योगी जी पर हैं, उनकी कानून-व्यवस्था पर हैं। और उन्हें जान लेना चाहिए कि इस तरह ‘विकास’ लिख कर मिटा देने से सवाल ख़त्म नहीं हो जाएंगे।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।