आम आदमी जाए तो कहाँ जाए!

महंगाई की मार भी गज़ब होती है। अगर महंगाई को नियंत्रित न किया जाए तो मार आम आदमी पर पड़ती है और अगर महंगाई को नियंत्रित करने की कोशिश की जाए तब भी मार आम आदमी पर पड़ती है। वजह सिर्फ इतनी है कि सब कुछ बदलता रहता है, लेकिन आम आदमी की कमाई इतनी नहीं होती कि वह गरिमापूर्ण जीवन जी पाए। खर्चे का सिरा थोड़ा भी भारी होता है तो आम आदमी की कमर टूट जाती है।
अब महंगाई अनियंत्रित करने की खबर को ही देखिए। लगातार बढ़ती महंगाई से चिंतित भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट को 4% से बढ़ाकर 4.40% कर दी है। यानी आपका लोन महंगा होने वाला है और आपको ज्यादा EMI चुकानी होगी। अब आप खुद समझ सकते हैं कि आम आदमी के लिए महंगाई कितनी जानलेवा होती है?
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।