वंदे भारत को टक्कर मारने वाले भैसों के मालिक के ख़िलाफ़ FIR

गुजरात में हाल में ही शुरू हुए वंदे भारत एक्प्रेस के साथ गजब की घटना हुई है। यह वही ट्रेन है जिसे हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी। वंदे भारत एक्प्रेस ट्रेन गुरुवार को हादसे का शिकार हो गयी। मुंबई से आते वक्त अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के नजदीक वटवा और मणिनगर स्टेशन के पास भैंसों के झुंड से टकरा गई थी। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने शुक्रवार को इस हादसे के लिए भैंसों के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। भैंसों के झुंड से टकराने के बाद मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस का फ्रंट का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। हादसे के कुछ देर बाद ट्रेन को दोबारा आगे के लिए रवाना किया गया था।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।