कार्टून क्लिक : कोरोना के नाम पर सामाजिक दूरी या सामाजिक भेदभाव!

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दुनियाभर में सोशल डिस्टेंसिंग का फार्मूला सुझाया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) यानी सामाजिक दूरी लेकिन हमारे यहां बहुत लोग इसे सामाजिक भेदभाव (Social discrimination) बना देना चाहते हैं। वैसे तो हमारा जिस तरह का समाज है उसमें सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) की जगह शारीरिक या भौतिक दूरी (Physical distance) शब्द ज़्यादा सही रहता, क्योंकि वर्णवादी व्यवस्था के चलते हमारे समाज में पहले से ही बहुत ज़्यादा भेदभाव रहा है। धर्म को लेकर भी नफ़रतें इसी तरह बढ़ाई जा रही हैं कि गंगा-जमुनी तहज़ीब को तहस-नहस किया जा रहा है। कोई ऐसे लोगों को समझाए कि अलग रहने की सलाह का मतलब अलगाव नहीं होता। कोई समझाए कि कोरोना के वायरस पर हम आज नहीं तो कल जीत हासिल कर लेंगे, लेकिन ये नफ़रत का वायरस हम सबको तबाह और बर्बाद कर देगा।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।