कार्टून क्लिक: मन की बात बनाम जन की बात

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रहने वाली एक 5 साल की बच्ची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। तमाम मीडिया संस्थानों ने भी इसे प्रकाशित किया है। चिट्ठी में प्रधानमंत्री मोदी से महंगाई को लेकर शिकायत की गई है। बच्ची कक्षा एक में पढ़ती है। पिता ने प्रधानमंत्री मोदी को यह चिट्ठी भेज भी दी है। अभी कोई जवाब नहीं आया है।
बच्ची छिबरामऊ कस्बे में रहती है। उसने चिट्ठी में लिखा, “मेरा नाम कृति दुबे है। मैं कक्षा 1 में पढ़ती हूं। मोदीजी, आपने बहुत अधिक महंगाई कर दी है, यहां तक कि मेरी पेंसिल और रबड़ (इरेजर) भी महंगी कर दी और मैगी के दाम भी बढ़ा दिए हैं। अब मेरी मां पेंसिल मांगने पर मारती है, मैं क्या करूं? बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं।''
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।