कार्टून क्लिक: क्या आपातकाल के लिए घोषणा की ज़रूरत है!

जर्मनी में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि 1975 में लगाया गया आपातकाल भारत के जीवंत लोकतंत्र पर एक काला धब्बा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र हर भारतीय के डीएनए में है और 47 साल पहले, लोकतंत्र को बंधक बनाने और उसे कुचलने का प्रयास किया गया था लेकिन देश की जनता ने इसे कुचलने की तमाम साजिशों का लोकतांत्रिक तरीके से जवाब दिया। मोदी ने म्यूनिख के ऑडी डोम स्टेडियम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि हम भारतीय जहां भी रहते हैं अपने लोकतंत्र पर गर्व करते हैं। जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जर्मनी गए मोदी ने 30 मिनट से अधिक समय तक लोगों को संबोधित किया।
हालांकि अपने ही देश में असहमति और विरोध के हर स्वर को आज जिस तरह कुचला जा रहा है, बहुत लोग पूछ रहे हैं कि क्या आपातकाल के लिए अब किसी घोषणा की ज़रूरत है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।