सीपीआईएम ने एलपीजी गैस की बढ़ी क़ीमत वापस लेने की मांग की

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पोलित ब्यूरो ने आज से बढ़े घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर से 50 रुपये की बढ़ोतरी की कड़ी निंदा की है। पार्टी ने कहा कि यह वृद्धि मौजूदा वक़्त में लोगों पर और अधिक बोझ डालेगा जब खाद्य और सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।
The Polit Bureau of the CPI(M) strongly condemns yet another hike in the price of domestic LPG cylinder by Rs. 50 from today. This hike burdens the people further when the prices of all food and essential commodities are rising relentlessly.https://t.co/UE1beFdh0C
— CPI (M) (@cpimspeak) March 1, 2023
इस वृद्धि के साथ, अधिक से अधिक लोग सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का उपयोग करना छोड़ देंगे क्योंकि वे इसे वहन नहीं कर सकते। उज्जवला योजना के तहत पहले से ही 10 प्रतिशत से अधिक लोगों ने पिछले वर्ष के दौरान कोई रिफिल सिलेंडर नहीं लिया है। करीब 12 फीसदी ने सिर्फ एक रिफिल लिया। कुल 56.5 प्रतिशत ने 7 से ज़्यादा सिलेंडरों के न्यूनतम आवश्यक वार्षिक औसत और प्रति वर्ष 12 सिलेंडरों की पात्रता के मुकाबले केवल 4 या उससे कम रिफिल लिए।
पार्टी ने कहा कि इस साल दूसरी बार कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। एक सिलेंडर पर 350.50 रुपये की वृद्धि से दिल्ली में 1769 रुपये की तुलना में 2119.5 रुपये हो गया है। इससे सभी प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स की लागत में वृद्धि होना तय है।
सीपीआईएम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि देश में क़ायम बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई के बढ़ते स्तर के बीच इतनी भारी वृद्धि हुई है। पोलित ब्यूरो इन बढ़ोतरी को तुरंत वापस लेने की मांग करता है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।