बोलिवियाई तख़्तापलट सरकार ने मोरालेस की एमएएस पार्टी को अयोग्य ठहराने की कोशिश की

चुनावी क़ानूनों के कथित उल्लंघन को लेकर 6 सितंबर को होने वाले आम चुनावों से एमएएस के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार लुइस एर्से को अयोग्य ठहराने के लिए अति दक्षिण पंथी जुंटोस पार्टी की बोलीविया की तख्तापलट सरकार ने सुप्रीम इलेक्टोरल कोर्ट (टीएसई) में 20 जुलाई को मुक़दमा दायर किया है।
तख्तापलट सरकार की पार्टी ने कहा कि नियमों के द्वारा दी गई समय सीमा की अनुमति से परे लुइस एर्से ने राष्ट्रपति पद के लिए हाल ही में एक जनमत सर्वेक्षण जारी करके कथित रूप से चुनावी क़ानून का उल्लंघन किया। हालांकि, चुनाव पर क़ानून 24 जुलाई को लागू होगा। इसी दिन चुनावी कैलेंडर शुरू होगा।
बोलीविया के पूर्व राष्ट्रपति इवो मोरालेस की पार्टी मूवमेंट टुवार्ड्स सोशलिज्म (एमएएस) ने 19 जुलाई को कहा कि विभिन्न राजनीतिक ताकतें टीएसई पर आगामी चुनावों से पार्टी को अयोग्य ठहराने और उसकी क़ानूनी दर्जा को रद्द करने का दबाव बना रही हैं।
एक बयान में एमएएस ने कहा कि यह "मूल स्वदेशी किसान आंदोलन, श्रमिकों और लोकप्रिय क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाली पार्टी पर प्रतिबंध लगाने का एक नया प्रयास है, इस तरह आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है"।
एमएएस ने मांग की कि मध्यवर्ती सरकार और राजनीतिक दल चुनावी संस्था की स्वतंत्रता का सम्मान करे।
अपदस्थ राष्ट्रपति मोरालेस ने भी इस प्रयास की निंदा की। मोरालेस ने ट्वीट में लिखा, "हम कुछ नेताओं के इन प्रयासों की कड़ी निंदा करते हैं कि जिसे वे चुनाव के माध्यम से नहीं हासिल कर सकते ऐसे में वे हमारे राजनीतिक साधन पर प्रतिबंध लगाकर उसे हासिल करना चाहते हैं।"
7 जुलाई को जारी किए गए मतदान के रुझानों को लेकर ओपिनियन पोल के अनुसार लुइस एर्से 41.9% मतों के साथ पहले दौर में चुनाव जीतने और निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर 15% की बढ़त हासिल करने की ओर अग्रसर हैं। ओपिनियन पोल में सेंटर-राइट राजनीतिक गठबंधन सिटिजेन कम्यूनिटी (सीसी) के कार्लोस मेसा 26.8% वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। तख्तापलट के नेता और जुंटोस के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जीनिन एनेज 13.3% वोटों के साथ तीसरे स्थान पर है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।