त्रिपुरा में तथ्यान्वेषी दल पर हमला 'अत्यंत निंदनीय' : केरल के मुख्यमंत्री विजयन

तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने त्रिपुरा में विपक्षी सांसदों और विधायकों के एक तथ्यान्वेषी दल पर हमले की निंदा की और आरोप लगाया कि इस ‘जघन्य कृत्य’ के पीछे ‘‘संघ परिवार के गुंडे’’ शामिल हैं।
उन्होंने बीती रात ट्वीट किया, ‘‘त्रिपुरा जाने वाले विपक्षी सांसदों के तथ्यान्वेषी दल पर संघ परिवार के गुंडों द्वारा हमला निंदनीय है। यह त्रिपुरा में कानून और व्यवस्था को बहाल करने की आवश्यकता को दर्शाता है। त्रिपुरा में आतंक के इस शासन को हराने के लिए लोकतांत्रिक ताकतों को एकजुट होना चाहिए।’’
The heinous attack by Sangh Parivar goons on the fact-finding team of opposition MPs visiting Tripura is highly condemnable. It highlights the need for law and order to be restored in the State. Democratic forces should unite to defeat this reign of terror in Tripura.
— Pinarayi Vijayan (@pinarayivijayan) March 10, 2023
गौरतलब है कि त्रिपुरा में चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच करने के लिए पहुंचे वामपंथी दल और कांग्रेस के सांसदों और विधायकों के तथ्यान्वेषी दल पर शुक्रवार को सिपाहीजाला जिले में हमला हुआ था।
पुलिस ने बताया, तथ्यान्वेषी दल की यात्रा के दौरान नारेबाजी की सूचना मिली थी और उनके वाहनों पर कुछ बदमाशों ने हमला किया था। हालांकि, हमले में आठ-सदस्यीय टीम का कोई सदस्य घायल नहीं हुआ है।
त्रिपुरा पुलिस ने बताया कि पुलिस एस्कॉर्ट टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत कार्रवाई की और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया।
(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।