बेरोजगारी के खिलाफ #9बजे9मिनट कैंपेन को मिला व्यापक जनसमर्थन

दिल्ली: रोजगार और भर्तियों में ‘विलंब’ के मुद्दे पर बुधवार को सोशल मीडिया में ‘नौ बजे नौ मिनट’ हैशटैग से अभियान चलाकर बहुत सारे लोगों ने रोजगार का मुद्दा उठाया। नौकरी की मांग को लेकर युवाओं द्वारा चलाए जा रहे इस कैंपेन को विपक्षी दलों के नेताओं का समर्थन मिला। अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी और तेजस्वी यादव जैसे नेताओं ने युवाओं के पक्ष में ट्वीट किया। पटना में पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने अपने बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के साथ आवास की लाइट बंद करके लालटेन जलाई। यूपी में भी सपा समर्थकों ने दीये और मोमबत्ती जलाई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी और बिहार में इस मुहिम का समर्थन किया।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि रोजगार की मांग करने पर युवाओं को सरकार से भाषण, लाठियां और उपेक्षा मिलती है। उन्होंने ‘नौ बजे नौ मिनट’ हैशटैग से ट्वीट किया, ‘देश के युवाओं को रोजगार चाहिए। उनकी रुकी हुई भर्तियों की ज्वाइनिंग, परीक्षाओं की डेट, नई नौकरियों की अधिसूचना, सही भर्ती प्रक्रिया और ज्यादा से ज्यादा नौकरियां चाहिए। इसके बदले सरकार कोरे भाषण, लाठियां और उपेक्षा देती है। प्रियंका ने सवाल किया कि यह आखिर कब तक चलेगा?’
देश के युवाओं को रोजगार चाहिए।
उनकी रूकी हुई भर्तियों की ज्वाइनिंग, परीक्षाओं की डेट, नई नौकरियों की नोटिफिकेशन, सही भर्ती प्रक्रिया और ज्यादा से ज्यादा नौकरियां चाहिए।
इसके बदले सरकार कोरे भाषण, लाठियां और उपेक्षा देती है।
आखिर कब तक? #9बजे9मिनट
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 9, 2020
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘इस देश का युवा अपनी आवाज सुनाना चाहता है। अपनी रुकी हुई भर्तियों, परीक्षाओं की तिथियों, नियुक्तियों एवं नई नौकरियों को लेकर युवा अपनी आवाज उठा रहा है।’ रोजगार और भर्तियों में ‘विलंब’ के मुद्दे पर युवाओं का समर्थन करते हुए कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने कहा, ‘आज हम सबको युवाओं की रोजगार की लड़ाई में उनका साथ देने की जरूरत है।’
इस देश का युवा अपनी आवाज सुनाना चाहता है।
अपनी रूकी हुई भर्तियों, परीक्षाओं की तिथियों, अपॉइंटमेंट एवं नई नौकरियों को लेकर युवा अपनी आवाज उठा रहा है।
आज हम सबको युवाओं की रोजगार की लड़ाई में उनका साथ देने की जरूरत है। #9बजे9मिनटयुवाओंकीबात #StopPrivatisation_SaveGovtJob
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 9, 2020
इससे पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके युवाओं से अपील की थी कि 9 सितंबर को 9 बजे 9 मिनट तक बेरोजगारी के खिलाफ दिए जलाएं, ताकि आपकी आवाज सरकार के कानों तक पहुंच जाए।
मुट्ठियां जब बंध जाती हैं नौजवानों की
नींद उड़ जाती है ‘ज़ुल्मी हुक्मरानों’ कीआइए युवाओं व उनके परिवार की बेरोज़गारी-बेकारी के इस अंधेरे में हम आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज़ में आवाज़ मिलाएं!#9Baje9Minute#9बजे9मिनट#NoMoreBJP
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 9, 2020
अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए कहा कि आज आनेवाले कल के बदलाव का इतिहास लिख दिया। सियासत के आसमान पर रोशनी से इंक़लाब लिख दिया। उन्होंने कहा कि आज युवाओं ने भाजपा के शासनकाल की उल्टी गिनती की शुरुआत कर दी है। हमने नौजवानों की ख़ातिर मोमबत्तियाँ जलाकर हमेशा की तरह आज भी उनका साथ दिया है और देते रहेंगे।
आज आनेवाले कल के बदलाव का इतिहास लिख दिया
सियासत के आसमान पर रोशनी से इंक़लाब लिख दियाआज युवाओं ने भाजपा के शासनकाल की उल्टी गिनती की शुरूआत कर दी है. हमने नौजवानों की ख़ातिर मोमबत्तियाँ जलाकर हमेशा की तरह आज भी उनका साथ दिया है और देते रहेंगे.#9Baje9Minute#9बजे9मिनट pic.twitter.com/5HKiK2u2fL
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 9, 2020
आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी बुधवार को बिहार की जनता से एक खास अपील की थी। उन्होंने बेरोजगारी और सरकारी संस्थानों के निजीकरण के खिलाफ प्रदेश के लोगों से बुधवार रात नौ बजे नौ मिनट तक घरों की लाइट बंद रखकर दिया-मोमबत्ती और लालटेन जलाने की अपील की।
उन्होंने कहा था कि 'जितने बेरोजगार लोग हैं उन्होंने देशभर में आह्वान किया है कि आज रात को नौ बजे, नौ मिनट तक अपने घर की बिजली को बंद करके मोमबत्ती, दीप, लालटेन जला सकते हैं। हमारी पार्टी ने इसका पुरजोर समर्थन किया है। बिहार युवाओं का प्रदेश है और यहां करीब सात करोड़ नौजवान बेरोजगार हैं।'
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।