8-9 जनवरी की श्रमिक हड़ताल को वाम दलों का सक्रिय समर्थन

बिहार के 6 वाम दलों की संयुक्त बैठक में 8-9 जनवरी को सभी ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर संगठित-असंगठित मजदूर वर्ग की देशव्यापी आम हड़ताल को सक्रिय समर्थन देने का ऐलान किया गया। हड़ताल में आशाकर्मियों, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, रसोइया, ममता, कूरियर सहित तमाम स्कीम वर्करों को न्यूनतम मजदूरी देने, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने, किसानों के सभी प्रकार के कर्जों की माफी आदि सवालों को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
मंगलवार को पटना में भाकपा-माले विधायक दल कार्यालय में सीपीआई के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कहा गया कि मोदी सरकार की कारपोरेट परस्ती के खिलाफ मजदूर वर्ग नए साल की शुरूआत अपने जुझारू तेवर के साथ करेगा।
वाम दलों ने विगत 1 दिसंबर से आशाकर्मियों की जारी हड़ताल के प्रति राज्य सरकार के रवैये के प्रति गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि मुख्यमंत्री को अब इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए। आशाकर्मियों की हड़ताल से बिहार की ग्रामीण स्वास्थ्य सेवायें पूरी तरह चरमरा गई हैं। वाम नेताओं ने आश्चर्य व्यक्त किया कि अब तक सरकार की ओर से कोई पहलकमदी क्यों नहीं हुई है? वाम नेताओं ने संयुक्त रूप से मांग की है कि आशाकर्मियों के मासिक मानदेय को सरकार पूरा करे और बिहार की जनता के हित में इस हड़ताल को अविलंब समाप्त कराए। उन्हें सरकारी सेवक का दर्जा तथा न्यूनतम 18000 रुपये मासिक मानदेय मिलना ही चाहिए। न्यूनतम मजदूरी कानून का खुलेआम उल्लंघन इस मामले में देखा जा रहा है, जो कहीं से भी सही नहीं है। दिल्ली-पटना दोनों सरकारें स्कीम वर्करों के साथ घोर मजाक कर रही हैं।
बिहार में अपराध व दलितों-महिलाओं पर हमले की लगातार बढ़ती घटनाओं पर भी वाम दलों की बैठक में गहरी चिंता व्यक्त की गई। आरा के मौलाबाग कल्याण छात्रावास में घुसकर एक दलित छात्र को गोली मारने की घटना की वाम नेताओं ने तीखी भर्तसना की। कहा कि हत्या-बलात्कार आदि घटनाएं भाजपा-जदयू राज में बहुत आम हो गई हैं। भाजपा द्वारा देश में जो उन्माद-उत्पात की राजनीति की जा रही है, उसी का नतीजा है कि अपराधियों का मनोबल आज सातवें आसमान पर है।
वाम नेताओं ने एक बार फिर सरकार द्वारा गरीबों को उजाड़ने की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि चंपारण से लेकर आज पूरे राज्य में गरीबों को उजाड़ा जा रहा है। हम बार-बार इसका विरोध कर रहे हैं लेकिन सरकार हमारी मांगों को अनसुनी कर रही है।
वाम नेताओं ने कहा कि 8-9 जनवरी की हड़ताल के बाद राजनीतिक परिस्थिति पर बातचीत के लिए वाम दल एक बार फिर से जुटेंगे।
बैठक में भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा और वरिष्ठ नेता केडी यादव व राजाराम, सीपीआई (एम) के राज्य सचिव अवधेश कुमार, राज्य सचिव मंडल के सदस्य अरूण मिश्रा व सर्वोदय शर्मा; सीपीआई के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामनरेश पांडेय; एसयूसीआई (सी) के राजकुमार चैधरी व एम के पाठक, फारवर्ड ब्लॉक के प्रदेश अध्यक्ष अमेरिका महतो व प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र कुमार तथा आरएसपी के वीरेन्द्र ठाकुर उपस्थित थे।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।