शाहीन बाग में CAA -NRC के ख़िलाफ़ सत्याग्रह
दिल्ली में जैसे जैसे पारा नींचे जा रहा है वैसे वैसे दिल्ली के शहीन बाग इलाक़े में लोगों का CAA -NRC के ख़िलाफ़ प्रतिरोध बढ़ता जा रहा है।सरकार जहाँ एक तरफ़ CAA -NRC के ख़िलाफ़ चल रहे प्रदर्शनों को हिंसक रूप में पेश कर रही है वही दूसरी तरफ़ शहीन बाग में चल रहा शान्तिपूर्वक प्रदर्शन हिन्दुस्तान की गंगा -जमुनी तहज़ीब का जीता जागता उदाहरण है।पिछले 15 दिनों से शहीनबाग के लोग जिसमें ख़ासकर महिलाओं की संख्या काफ़ी अधिक है CAA -NRC के ख़िलाफ़ शान्तिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं।ये प्रदर्शन जिसका नेतृत्व महिलायें कर रही हैं रोज़ एक नया रूप लेता है। यहाँ पर लोग आकर गीत गा रहे हैं ,कवितायें पढ़ रहे हैं और अन्य तरीकों से CAA -NRC के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ बुलन्द कर रहे हैं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।