शर्म : पश्चिम बंगाल में 100 साल की वृद्धा से दुष्कर्म

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक 20 वर्षीय युवक द्वारा 100 साल की वृद्धा के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। चकदाह पुलिस थाने के अधिकारी ने बुधवार को बताया, "यह घटना सोमवार आधी रात की है। अरघा बिस्वास उर्फ अभिजीत को घटना के बाद वृद्धा के परिवार के सदस्यों ने पकड़ लिया। मामले की शिकायत मंगलवार को दर्ज की गई।"
गंगाप्रसादपुर निवासी आरोपी अभिजीत को गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया गया।
इस मामले पर कार्रवाई चल रही है और आवश्यक चिकित्सा परीक्षणों के बाद पीड़ित वृद्धा को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
बलात्कार अपने आप में एक बड़ा घिनौना अपराध है। लेकिन जब ये बुजुर्ग और बच्चों के साथ होता है तो इसका रूप और भी विभत्स हो जाता है।
लेकिन हमारे देश में ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जहां दुधमुंही बच्चियों से लेकर 70-80 साल की बूढ़ी दादी-नानी मां के साथ भी बलात्कार की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में ये पश्चिम बंगाल की घटना जुड़ गई है, जहां 100 साल की वृद्धा को इस हिंसा का शिकार बनाया गया। ऐसी घटनाएं वास्तव में राष्ट्रीय शर्म का विषय हैं।
(इनपुट आईएएनएस)|
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।