महाराष्ट्र उप-चुनाव: पालघर निर्वाचन क्षेत्र में सीपीआई(एम) छिपा रुस्तम है

महाराष्ट्र के दो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों - पालघर और भंडारा-गोंडिया में 28 मई के उपचुनाव के लिए एक सप्ताह से भी कम समय रहे गया है | सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए एक कठिन परीक्षा होने वाली है। साथ ही विपक्षी दल पालघर-गोंडिया में बहुजन विकास अघादी (बीवीए), कांग्रेस और सीपीआई (एम) के उम्मीदवारों के साथ भाजपा और शिवसेना के उम्मीदवारों के साथ चुनाव लड़ रही है | जिसके बाद यह एक बहु-संगठित प्रतियोगिता हो गई है। परन्तु मुख्य मुक़ाबला एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन और बीजेपी के बीच होगा।
बीजेपी द्वारा शासित दो लोकसभा सीटों के लिए उपचुनाव निर्धारित किये गये हैं, क्योंकि पालघर से भाजपा सांसद चिंतमान वांगा का 30 जनवरी को निधन हो गया था। दूसरी तरफ, भंडारा-गोंडिया वर्तमान सांसद नाना पाटिल ने दिसंबर 2017 को अपना इस्तीफा सौंप दिया और भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों को भारत के वितरण आयोग की सिफारिशों के आधार पर राष्ट्रपति अधिसूचना के कार्यान्वयन के एक हिस्से के रूप में 2008 में ही बनाया गया था।
पालघर निर्वाचन क्षेत्र
शिवसेना ने बीजेपी के सांसद चिंतामन वांगा के बेटे श्रीनिवास वांगा को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी ने पूर्व कांग्रेस मंत्री राजेंद्र गावित को अपने उम्मीदवार के रूप में नामित किया है। इसके अलावा, बीवीए से बलिरम जाधव, कांग्रेस के दामोदर शिंगदा और सीपीआई (एम) के किरण गहला मैदान में हैं। निर्वाचन क्षेत्र में मुख्य जनजातीय आबादी का दबदबा है जिसमें अनुसूचित जनजातियों के लिए छह विधानसभा खंडों में से चार आरक्षित हैं |बीवीए के पास वसई, नलसोपारा और बोइसर (एसटी) विधानसभा क्षेत्रों में विधायक हैं, जबकि बीजेपी के दो एसटी आरक्षित विधानसभा क्षेत्र दहनू और विक्रमगढ़ सीट पर कब्जा हैं। शिवसेना का पालघर विधानसभा से एक विधायक है|
राज्य में बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन के बावजूद, दो भगवा दल एक-दूसरे पर आरोप लगाने में व्यस्त हैं, जो कि दोनों पक्षों के प्रदर्शन पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा है। दूसरी तरफ, बीवीए ने अपने तीन मौजूदा विधायकों को सीपीआई (एम) के लिए प्रचार करने का आदेश दिया है, विशेष रूप से वाम पार्टी के नेतृत्व में हालिया संघर्ष - विशेष रूप से पालघर जिले में - इसकी ताकत है। राज्य में सीपीआई (एम) की अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा हाल ही में आयोजित किसान लॉन्ग मार्च में, निर्वाचन क्षेत्र के हजारों जनजातीय किसानों ने भाग लिया था जो मुख्य रूप से वन अधिकार अधिनियम के कार्यान्वयन की माँग कर रहे थे। 2014 और 2009 के चुनावों में सीपीआई (एम) उम्मीदवार क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। सीपीआई (एम), जो जनजातीय किसानों के साथ कई संघर्षों का आयोजन कर रही है, भगवा दलों के बीच संघर्ष के बीच छिपे रुस्तम के रूप में उभर सकता है। कांग्रेस के लिए, एनसीपी के साथ इसका गठबंधन इसको मज़बूत करता है।
2014 के चुनावों में, बीजेपी के चिंतामन वांगा चुने गए, जिन्होंने 53.72 प्रतिशत वोटों को हासिल किया था। जबकि 2009 के लोकसभा चुनावों में बीवीए के उम्मीदवार बलराम जाधव को पालघर सांसद के रूप में निर्वाचित किया गया था, जिन्होंने 30.4 प्रतिशत वोट हासिल किए थे।
भंडारा-गोंडिया निर्वाचन क्षेत्र
हालांकि 18 उम्मीदवार भंडारा-गोंडिया निर्वाचन क्षेत्र के लिए मैदान में हैं, क्योंकि बीएसपी और शिवसेना ने कोई भी उम्मीदवार नहीं बनाया है, मुख्य चुनाव एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन और बीजेपी के बीच माना जा रहा है। निर्वाचन क्षेत्र में हुए पिछले दो चुनावों में, मुख्य लड़ाई तीन पार्टियों - एनसीपी, बीजेपी और बीएसपी में रही है। एनसीपी के मधुकर कुकेडे को भाजपा के हेमंत पाटले के खिलाफ लड़ा रही है । जबकि बीजेपी पार्टी और सांसद दोनों से नाना पटोले के इस्तीफे के बाद भाजपा को पहले ही झटका लगा है, परन्तु इसके सहयोगी सेना ने इस निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के लिए भी समर्थन की घोषणा नहीं की है । दूसरी तरफ, बीएसपी, जिसका निर्वाचन क्षेत्र में मजबूत आधार है, उसने एनसीपी उम्मीदवार का समर्थन किया है ।
इस निर्वाचन क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के पाँच खंडों में विधायक हैं- अर्जुन-मोरगांव, तिरोरा, सकोली, भंडारा और तुम्सार। गोंडिया विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का एकमात्र विधायक है।
पिछले 2014 के चुनावों में, भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ने वाले नाना पटोले ने सांसद के रूप में निर्वाचित होकर एनसीपी के प्रफुल पटेल को हराया। 2009 के लोकसभा चुनावों में, एनसीपी उम्मीदवार प्रफुल पाटेल ने नाना पटोले के खिलाफ जीता, जो की स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं ।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।