Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया भर में 2 लाख 67 हज़ार नए मामले, एक दिन में 6,026 मरीज़ों की मौत

दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,67,183 नए मामले सामने आए हैं। चिंताजनक यह है कि आज भी भारत नए मामलों में पहले नंबर पर बना हुआ है।
c

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज शुक्रवार, 21 अगस्त को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 2,67,183 नए मामले सामने आए हैं और 6,026 मरीज़ों की मौत हो गई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 2,07,659 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

 दुनिया भर में अब तक COVID-19 से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 2 करोड़ 26 लाख 78 हज़ार 483 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अभी तक 7 लाख 93 हज़ार 698 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। कोरोना से पीड़ित कुल 1 करोड़ 45 लाख 41 हज़ार 573 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। दुनिया भर में सक्रिय मामलों की संख्या 73 लाख 43 हज़ार 212 हो गयी है।

 देश वार कोरोना के नए मामले

दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 2,67,183 नए मामले सामने आए हैंजिनमें भारत से 68,898 मामलेब्राजील से 45,323 मामलेअमेरिका से 44,023 मामलेकोलम्बिया से 11,541 मामलेपेरू से 9,099 मामलेअर्जेंटीना से 8,225 मामलेस्पेन से 7,039 मामलेमैक्सिको से 6,775 मामलेरूस से 4,767 मामलेफिलीपींस से 4,248 मामलेइराक से 3,995 मामलेसाउथ अफ्रीका से 3,880 मामलेबांग्लादेश से 2,868 मामलेईरान से 2,279 मामलेइंडोनेशिया से 2,266 मामलेयूक्रेन से 2,152 मामलेचिली से 1,812 मामलेइथियोपिया से 1,778 मामलेइजराइल से 1,630 मामलेजर्मनी से 1,586 मामलेतुर्की से 1,412 मामलेरोमानिया से 1,346 मामलेमोरक्को से 1,325 मामलेसऊदी अरब से 1,287 मामलेयूनाइटेड किंगडम से 1,195 मामलेजापान से 1,172 मामलेग्वाटेमाला से 1,102 मामलेइक्वेडोर से 1,033 मामलेबोलीविया से 1,015 मामलेडोमिनिकन गणराज्य से 883 मामलेइटली से 840 मामलेपोलैंड से 767 मामलेनेपाल से 707 मामलेबेल्जियम से 699 मामलेवेनेजुला से भी 699 मामलेपैराग्वे से 684 मामलेकोस्टा रिका से 666 मामलेनीदरलैंड से 625 मामलेकुवैत से 622 मामलेलेबनान से 605 मामलेमाल्डोवा से 522 मामलेहोंडुरस से 521 मामलेपाकिस्तान से 513 मामले और नाइजीरिया से 476 नए मामले सामने आये है। इसके अलावा बाक़ी 12,281 मामले अन्य सभी देशों से सामने आए हैं।

 देश वार कोरोना से मौत

CSSE के मुताबिक बीते 24 घंटों में विश्व भर में 6,026 मरीज़ों की मौत हुई है जिसमें से ब्राजील में 1,204 मरीज़ों की मौत हुईअमेरिका में 1,078 मरीज़ों की मौत हुईभारत में 983 मरीज़ों की मौत हुईमैक्सिको में 625 मरीज़ों की मौत हुईकोलम्बिया में 204 मरीज़ों की मौत हुईसाउथ अफ्रीका में 195 मरीज़ों की मौत हुईअर्जेंटीना में 187 मरीज़ों की मौत हुईपेरू में 176 मरीज़ों की मौत हुईईरान में 139 मरीज़ों की मौत हुईरूस में 107 मरीज़ों की मौत हुईचिली में 93 मरीज़ों की मौत हुईफिलीपींस में 88 मरीज़ों की मौत हुईइराक में 87 मरीज़ों की मौत हुईबोलीविया में 72 मरीज़ों की मौत हुईइंडोनेशिया में भी 72 मरीज़ों की मौत हुईइक्वेडोर में 54 मरीज़ों की मौत हुईरोमानिया में 48 मरीज़ों की मौत हुईयूक्रेन में 43 मरीज़ों की मौत हुईसऊदी अरब में 42 मरीज़ों की मौत हुईबांग्लादेश में 41 मरीज़ों की मौत हुईग्वाटेमाला में 39 मरीज़ों की मौत हुईमोरक्को में 32 मरीज़ों की मौत हुईइथियोपिया में 20 मरीज़ों की मौत हुईतुर्की में 19 मरीज़ों की मौत हुईपनामा में 17 मरीज़ों की मौत हुईस्पेन में 16 मरीज़ों की मौत हुईमिस्र में 15 मरीज़ों की मौत हुईजर्मनी में 14 मरीज़ों की मौत हुईइजराइल में भी 14 मरीज़ों की मौत हुईकोस्टा रिका में 12 मरीज़ों की मौत हुईपोलैंड में भी 12 मरीज़ों की मौत हुईहोंडुरस में 11 मरीज़ों की मौत हुईनीदरलैंड में भी 11 मरीज़ों की मौत हुई और अफग़ानिस्तान में 10 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा बाक़ी 246 मरीज़ों की मौत अन्य सभी देशों में हुई है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest