Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

किसानों की ज़िन्दगी -2#

मूलचंद और पार्वती कोल :अलाहबाद ज़िले के गिंज इलाके से आदिवासी किसान
किसानों की ज़िन्दगी

2017 में देश भर में किसान आन्दोलनों की लहर सी उठ गयी I ऐसा क्यों हुआ इसे समझने के लिए न्यूज़क्लिक देश भर के विभिन्न किसानों पर एक सिरीज़ लेकर आया है,जो कि किसानों के इंटरव्यू पर आधारित है और जिसे दिल्ली के छात्रों द्वारा सोसाइटी फॉर सोशल एंड इकोनोमिक रिसर्च की मदद से बनाया गया है I इस श्रंखला की भूमिका यहाँ पढ़ें I

मूलचंद (40) इलाहाबाद से 30 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित गिंज नाम के गाँव का एक गरीब कोल किसान है I कोल एक आदिवासी समुदाय है जो उत्तर-प्रदेश और मध्य-प्रदेश की सीमा के आस-पास के इलाकों में बसते हैं I इन्हें मध्य-प्रदेश में अनुसूचित जनजाति का दर्ज़ा हासिल है I लेकिन अचम्भे की बात है कि उत्तर प्रदेश में इन्हें अनुसूचित जाति मन जाता है I यह गाँव पहाड़ी इलाके में स्थित है I 2011 की जनगणना के मुताबिक इसकी जनसंख्या 2,246 थी I 2016 के सरकारी आँकड़ों के हिसाब से गाँव में एक उच्च प्राइमरी स्कूल है I लेकिन स्वास्थ्य सेवाएँ, डाकघर और बैंक नहीं हैं I गाँव में सार्वजानिक यातायात की कोई सुविधा नहीं है I खेती में काम आने वाले संसाधन गाँव में नहीं बिकते, यहाँ कोई भी सहकारी संस्था नहीं है, न ही कोई कृषि विस्तार केंद्र और न ही कोई सरकारी खरीद केंद्र I

मूलचंद ने घाटे और कर्ज़े की अर्थव्यवस्था की पोल खोली और बताया कि कैसे उनका परिवार बस अपना अस्तित्व भर बनाये रखने के लिए कड़ी मेहनत करने को मजबूर है I वो और उनकी पत्नी अपनी तीन बेटियों, एक बेटे और बहू के साथ रहते हैं I उनका सबसे बड़ा बेटा भूपेन्द्र पिछले तीन सालों से घर से दूर रहकर मुंबई में एक रेस्तरां में काम कर रहा है I

उनके पिता के पास 0.85 एकड़ ज़मीन थी, जो मूलचंद और उनके भाई के बीच बाँटी गयी I मूलचंद के हिस्से में 0.29 एकड़ ज़मीन आई I मूलचंद के खेत में पानी एक कनाल से पानी आता है I वो खरीफ के मौसम में धान और रबी में गेहूँ उगाते हैं I

उनके छोटे से खेत में पिछले साल बस 5 क्विंटल धान और 1 क्विंटल गेहूँ ही पैदा हुआ I उन्हें अपना भरण-पोषण करने के लिए 7 क्विंटल अनाज की ज़रूरत होती है, उनके खेत में पैदा होने वाला अनाज उनकी ज़रूरत पूरी नहीं कर सकता I

इसलिए मूलचंद के पास न तो अतिरिक्त अनाज बचता है और न ही अगले साल इस्तेमाल करने के लिए बीज I पिछले साल उसे धान और गेहूँ दोनों के बीज खरीदने पड़े थे I साथ ही दोनों मौसमों में उन्हें थोडा-थोडा DAP और यूरिया भी खरीदना पड़ा I मूलचंद ने जो हमें बताया उससे पता चलता है कि उनके परिवार ने धान की पैदावार के लिए 1585 रुपए का सामान खरीदा और गेहूँ के लिए 1210 रूपये का I इनके परिवार ने मुश्किल से अपनी लागत की भरपाई की I

खेती का सारा काम खुद परिवार ने ही किया, उन्होंने किसी मज़दूर को नहीं रखा I अगर उनके श्रम को और अन्य संसाधनों को जोड़ा जाये तो उनके परिवार को धान की फ़सल पर 5025 रूपये और गेहूँ की फ़सल पर 2560 रूपये का नुक्सान हुआ I

अगर खेती से उन्हें कोई अतिरिक्त आय नहीं मिलती तो फिर वे खेती में लगने वाले सामान, खाना और परिवार कि अन्य ज़रूरत की चीज़ें कैसे खरीदते हैं ? इन सबके लिए और बाकि आकस्मिक खर्चों के लिए पैसे कमाने के लिए मूलचंद, पार्वती और भूपेन्द्र (मुंबई में) देहाड़ी मज़दूरी करते हैं I

भूपेन्द्र जिस रेस्तरां में काम करता है वहीं रहता और खाता है I इसलिए वो बचत करके हर महीने 5000 रूपये गिंज में अपने घर भेज पता है I मूलचंद और उनकी पत्नी पास ही की पहाड़ियों में पत्थर तोड़कर आजीविका कमाते हैं I जो ठेकेदार उन्हें काम देता है वो उन्हें 500 क्यूबिक फीट पत्थर तोड़ने के लिए 3000 रूपये देता है I 15 दिन की मेहनत के बाद वो इतना पत्थर तोड़ पाते हैं I

इनके परिवार को हमेशा ही पैसे की तंगी से जूझना पड़ता है और बार-बार ठेकेदार से उधार लेना पड़ता है I पिछले साल नोटबंदी के दौरान रबी के पुरे मौसम में ठेकेदार ने इन्हें पुराने नोट दिए I खेती का सामान और अन्य ज़रूरत की चीज़ें बेचने वाले दुकानदार उस समय 500 रूपए के नोट के बदले सिर्फ 400 रुपए का सामान ही दे रहे थे I दूसरे शब्दों में कहें तो नोटबंदी की वजह से पिछले साल रबी के मौसम में उपभोग की वस्तुएँ और खेती का सामान खरीदने के लिए 20 प्रतिशत ज़्यादा खर्चा करना पड़ा I

मई 2017 में मूलचंद और पार्वती को भूपेन्द्र की शादी का खर्चा उठाना पड़ा I इसके लिए भूपेन्द्र की कमाई से बचाए हुए रुपयों के आलावा उन्हें ठेकेदार से उधार लेना पड़ा I इसके साथ ही उन्होंने 22,000 रूपये में अपनी खेती की ज़मीन भी गिरवी रख दी I ग्रामीण भारत में इस तरह के अनौपचारिक कर्ज़े कर्ज़दार को अंततः बंधुआ ही बना देते हैं I इसलिए जब तक मूलचंद कर्ज़ नहीं चुका देता तब तक उन्हें अपनी ज़मीन देनदार को इस्तेमाल करने के लिए देनी होगी I

चूँकि उनकी ज़मीन गिरवी पड़ी है इसलिए इस साल वो खेती नहीं कर सकते I उनके पास बैंक से कर्ज़ लेने का उपाय नहीं है I जिस समय यह सर्वे किया गया तब इस परिवार पर 28,000 रूपये का कर्ज़ था I

मूलचंद ने कहा कि, “मुझे उम्मीद है कि पत्थर तोड़कर और भूपेन्द्र जो रूपये भेजता है उससे हम ये कर्ज़ चुका पायेंगे” I

विकास रावल जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं I

इस श्रंखला का पहला भाग आप यहाँ पढ़ सकते हैं I

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest