कार्टून क्लिक : राज्यपाल का डर!
राज्यपाल सत्यपाल मलिक का कहना है कि कई बार मेरे मुंह से ऐसी बातें निकल जाती हैं, जिनकी मुझे तीन-तीन दिन तक सफाई देनी पड़ती है, और साथ ही यह भी लगता है कि दिल्ली में कोई नाराज़ न हो जाए।

अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक एक बार फिर चर्चा में हैं। मंगलवार को उन्होंने कहा कि राज्यपाल रोज़ाना बात नहीं करता है, न ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करता है, लेकिन दिक्कत ये भी है कि कई बार मेरे मुंह से ऐसी बातें निकल जाती हैं, जिनकी मुझे तीन-तीन दिन तक सफाई देनी पड़ती है, और साथ ही यह भी लगता है कि दिल्ली में कोई नाराज़ न हो जाए।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।