जेएनयू के शिक्षक पर 7 छात्राओं ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) के स्कूल ऑफ़ लाइफ साइंसेज़ (SLS) की सात छात्राओं ने अपनी फैकल्टी के एक सदस्य अतुल जोहरी के खिलाफ़ यौन उत्पीड़न के मामले में एफ़आईआर दर्ज़ की हैI अतुल जोहरी जेएनयू प्रशासन के मुखर समर्थक रहे हैंI
अतुल जोहरी के खिलाफ़ वसंत कुञ्ज पुलिस थाने में IPC की धारा 354 (महिला की गरिमा को चोट पहुँचाने के मकसद से उसपर हमला या आपराधिक फ़ोर्स इस्तेमाल करना) और धारा 509 (महिला की गरिमा की बेईज्ज़ती के मकसद से किसी शब्द, इशारे या भंगिमा का इस्तेमाल करना) के तहत एफ़आईआर दर्ज़ की गयी हैI
मार्च 11 को एक छात्रा विश्विद्यालय परिसर से गायब हो गयी थी और बाद में उसके पिता द्वारा एक एफ़आईआर दर्ज़ किये जाने के बाद वह अपने एक रिश्तेदार के घर से मिलीI इस छात्रा ने भी जोहरी को ही अपने गायब होने की वजह बतायाI यह छात्रा स्कूल ऑफ़ लाइफ साइंसेज़ के इंटीग्रेटेड एम्.फिल/पीएचडी की छात्रा हैI
छात्रा ने प्रोफेसर जोहरी को एक मेल लिखा जिसमें उसने कहा कि वह उनकी प्रतिष्ठित लैब छोड़कर जा रही है क्योंकि वो एक चरित्रहीन व्यक्ति है जिसे महिलाओं से बात करना नहीं आताI
उसने अपने मेल में लिखा, ‘माननीय सर, मुझे पता है कि आप इस मुगालते में हैं कि आप जेएनयू या इस पूरी दुनिया में सबसे बेहतरीन गाइड हैं और सभी लोग आपके ही निर्देशन में पीएचडी करना चाहते हैंI मैं भी यहाँ यही सोचती हुई आई थी, लेकिन आपसे मिलकर लगा कि [व्यक्ति के बारे में] पहली समझ हमेशा आखिरी समझ नहीं होतीI श्रीमान् एके जोहरी अनपढ़ लोग भी आपसे ज़्यादा तमीज़दार और भले होते हैं’I
छात्रा ने अपने मेल में यह भी लिखा कि, ‘मैं तुम्हारी प्रतिष्ठित लैब छोड़कर जा रही हूँ क्योंकि तुम एक चरित्रहीन व्यक्ति हो और तुम्हें औरतों से बात करने की तमीज़ नहीं है, तुम्हारा एक सधा हुआ तरीका है जिससे तुम हर लड़की को बेकार होने का अहसास करवाते हो और चूँकि तुम लाइफ साइंसेज़ के बड़े जाने-माने बाबा हो तो हम सब कुछ भी नहीं’I
SLS के छात्रों ने डीन ऑफिस के सामने जोहरी के खिलाफ़ प्रदर्शन किया और जोहरी के इस्तीफ़े की माँग कीI
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।