WTO समझौता: किसानो के साथ धोखा और अमरीका के साथ दोस्ती
नैरोबी में हुए दसवे विश्व व्यापार संगठन पर न्यूज़क्लिक ने दिनेश अबरोल से चर्चा की. उनके अनुसार विश्व व्यापार संगठन विकसित देशो के एजेंडे को आगे बढ़ाने का एक जरिया है जहाँ लगातार विकासशील देशों के हितो को नजरंदाज किया जाता है. इस सम्मेलन में भारत के पास अनेक ऐसे मौके मौजूद थे जब वह अपने मूल सिद्धांतों पर चर्चा कर सकता था पर मौजूदा भाजपा सरकार ने कॉर्पोरेट हित को ध्यान में रखते हुए इसे गवां दिया. बाली और दोहा समझौते को नज़रंदाज़ करते हुए भारत सरकार ने देश के किसानो के साथ धोखा किया है.

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।


 
 
 
 
