संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने सीरिया में अस्पतालों पर हुए हवाई हमलों की निंदा की

सीरियाई डॉक्टरों के समूह ‘चिकित्सा देखभाल एवं राहत संगठनों के संघ’ के अनुसार बुधवार को निशाना बनाए गए स्थानों में एक एम्बुलेंस केंद्र, एक क्लीनिक और दो अस्पताल शामिल हैं, जिनमें से एक मरात अल में स्थित है।
गुतारेस के प्रवक्ता की ओर से गुरुवार को जारी एक बयान में महासचिव ने कहा, ‘‘ नागरिकों और असैन्य बुनियादी ढांचों सहित चिकित्सा सुविधाओं की रक्षा की जानी चाहिए। ’’
गुतारेस ने कहा, ‘‘ विपक्षी धड़ों को अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत अपने दायित्वों का सम्मान करना चाहिए। ’’
इस साल अप्रैल से अब तक 23 से अधिक अस्पताल हवाई हमलों का निशाना बन चुके हैं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।