Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

एक वोट—नफ़रत पर चोट: यूपी, उत्तराखंड और गोवा में मतदान; LIVE ब्लॉग

जिसे है लोकतंत्र से प्यार, वो वोट से कैसे करे इंकार। जी हां, आज वैलेंटाइन डे है और आज तो प्यार के इज़हार का एक ही तरीका है कि आप अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें और नफ़रत को ‘ना’ कहें।

जिसे है लोकतंत्र से प्यार, वो वोट से कैसे करे इंकार। जी हां, आज वैलेंटाइन डे है और आज तो प्यार के इज़हार का एक ही तरीका है कि आप अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें और नफ़रत को ‘ना’ कहें।

आज यूपी में दूसरे चरण में 9 ज़िलों की 55 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। साथ ही उत्तराखंड की सभी 70 सीटों और गोवा की 40 सीटों पर एक ही चरण में आज मतदान हो रहा है। यानी इन दोनों राज्यों का राजनीतिक भविष्य आज ही ईवीएम में बंद हो जाएगा। यूपी के भी इस दूसरे चरण का चुनाव आज लगभग तय कर देगा कि बाज़ी किसके हाथ में है।

Live blog

गोवा में 1 बजे तक 44.62 फ़ीसद मतदान

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, गोवा में  दोपहर 1 बजे तक 44.62 प्रतिशत मतदान हुआ। इस तटीय राज्य की 40 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान चल रहा है।

उत्तराखंड में 1 बजे तक 35 प्रतिशत से अधिक मतदान

उत्तराखंड में सोमवार दोपहर एक बजे तक 35 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। यहां 13 जिलों की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ और कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया। देहरादून में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि दोपहर एक बजे तक राज्य में 35.21 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

उत्तरकाशी में दोपहर एक बजे तक सबसे अधिक 40.12 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि अल्मोड़ा में 30.37 प्रतिशत मतदान हुआ।

बद्रीनाथ विधानसभा में मतदान जारी , दोपहर एक बजे तक पूरे उत्तराखंड लगभग 35 फीसदी हुआ मतदान

image

image

image

श्रीनगर विधानसभा में मतदान केंद्र पर पहुंच रहे युवाओं के लिए रोजगार और पलायन है बड़ा मुद्दा

image

image

image

image

अल्मोड़ा विधानसभा में भी धीमी गति से चल रहा है मतदान , दोपहर एक बजे तक हुआ केबल 30% मतदान

image

अल्मोड़ा विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने किए जीत के दावे 

अल्मोड़ा विधानसभा में वर्तमान में बीजेपी के कैलाश शर्मा विधायक है, और एकबार फिर अपना भाग्य अजमां रहे है । जबकि कांग्रेस ने यहां अपने पुराने विधायक और कद्दावर नेता मनोज तिवारी को मैदान में उतारा है ।  शर्मा ने कहा जनता में भारी उत्साह है । सब जगह बढ़िया वोटिंग हो रही है । 

image

जबकि कांग्रेस प्रत्याशी ने मीडिया से बात करते हुए अपनी जीत का दाव किया और कहा जनता हमारे पुराने कामों को याद करके हमारा साथ देगी । 

image

अल्मोड़ा विधानसभा में महिला मतदाताओं के सड़क है अहम मुद्दा 

मटेना गांव अल्मोड़ा विधानसभा में महिला मतदाताओं की बड़ी भागीदारी देखने को मिल रही है । इस गांव लगभग 1000 मतदाता है ।इस पूरे क्षेत्र में सड़क की गंभीर समस्या है । हालांकि लोगो कहना है सड़क बनने के लिए फंड कई बार जारी हो चुका है । लेकिन अभी तक सड़क नही बन पाई है । इस कारण गंभीर रूप से बीमार लोगो को डोली में लेकर अस्पताल ले जाना पड़ता है । 

image

image

image

image

सभी तस्वीरें अविनाश सौरव ने ली है ।

मंत्री खन्ना के इशारे पर मुझे पुलिस ने हिरासत में रखा : बसपा प्रत्याशी का आरोप

शाहजहांपुर (भाषा): उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी सर्वेश कुमार ने आरोप लगाया कि उन्हें प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के इशारे पर रात के समय हिरासत में रखा गया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग में शिकायत किए जाने के बाद ही पुलिस ने उन्हें रिहा किया।

कुमार ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि कल रात वह ककरा मोहल्ले में जा रहे थे कि तभी थाना सदर बाजार पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी गाड़ी की तलाशी ली लेकिन पुलिस को इसमें कोई आपत्तिजनक सामग्री व धनराशि नहीं मिली।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इसके बाद पुलिस निरीक्षक थाना सदर बाजार ने कहा कि अधिकारियों का आदेश है और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना का दबाव है, इसलिए तुम्हें मतदान हो जाने के बाद ही छोड़ा जाएगा।’’

कुमार ने कहा कि इसके बाद उन्होंने निर्वाचन आयोग को फोन पर इस बात की सूचना दी जिसके डेढ़ घंटे के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।

वहीं दूसरी ओर, चिकित्सा शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने फोन पर पीटीआई-भाषा से कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

खन्ना शाहजहांपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हैं और सर्वेश कुमार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उनके मुकाबले मैदान में उतारा है। शाहजहांपुर में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बसपा प्रत्याशी रात 12 बजे ककरा मोहल्ले में थे और पुलिस को सूचना मिली कि वह रुपये बांट रहे हैं। आनंद ने कहा कि शिकायत पर पुलिस ने वहां जाकर उनकी गाड़ी की तलाशी ली और उन्हें थाने ले गई लेकिन जब कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली तो उन्हें छोड़ दिया गया।

अपडेट: गोवा में 60, यूपी में 51 और उत्तराखंड में 49 प्रतिशत वोटिंग

यूपी में दूसरे चरण में  9 ज़िलों की 55 सीटों पर दोपहर बाद 3 बजे तक 51 प्रतिशत मतदान की ख़बर है। जबकि उत्तराखंड की 70 सीटों पर 49 फ़ीसदी और गोवा में 60 फ़ीसदी मतदान की ख़बर है।

यूपी : दूसरे चरण में 3 बजे तक 51 प्रतिशत से अधिक मतदान, अमरोहा सबसे आगे

लखनऊ(भाषा): उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 विधानसभा सीट के लिए सोमवार को अपराह्न तीन बजे तक 51.93 प्रतिशत मतदान हुआ।

दूसरे चरण में प्रदेश के नौ जिलों-सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर की 55 सीट पर 586 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा। अपराह्न तीन बजे तक औसतन 51.93 प्रतिशत वोट पड़े।

आयोग के अनुसार, अपराह्न तीन बजे तक सहारनपुर (56.70 प्रतिशत), बिजनौर (51.79 प्रतिशत), मुरादाबाद (56.04 प्रतिशत), संभल (49.11 प्रतिशत), रामपुर (52.74 प्रतिशत), अमरोहा (60.06 प्रतिशत), बदायूं (47.72 प्रतिशत), बरेली (50.18 प्रतिशत) और शाहजहांपुर में (46.86 प्रतिशत) वोट पड़े।

निर्वाचन आयोग ने बताया कि अभी तक मतदान शांतिपूर्ण होने की खबरें आ रही हैं।

कार्यकर्ताओं को पुलिस परेशान कर रही: सपा

समाजवादी पार्टी ने पुलिस पर अपने कार्यकर्ता को परेशान करने का आरोप लगाया है।

पार्टी ने ट्वीट किया, ‘‘बरेली जिले की आंवला विधानसभा-126, ग्राम पंचायत धनौरा गौरी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बलवीर यादव के घर में पुलिस घुसकर गाली गलौच कर रही है। सपा के मतदाताओं को खुलेआम धमकी दे रहा है प्रशासन। चुनाव आयोग संज्ञान लेकर कार्रवाई सुनिश्चित करें।’’

उत्तराखंड में शाम पांच बजे तक 59.37 प्रतिशत मतदान

उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा ​सीट के लिए मतदान संपन्न हो गया है। अभी शाम पांच बजे तक के आंकड़े मिले हैं, जिसके अनुसार 59.37 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।

प्रदेश के निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने के बाद 13 जिलों में शाम पांच बजे तक 59.37 फीसदी लोग अपने मत डाल चुके थे। प्रदेश में मतदान का समय छह बजे तक था।      

शाम पांच बजे तक सर्वाधिक 67.58 फीसदी मतदान हरिद्वार जिले में दर्ज किया गया जबकि उत्तरकाशी जिले में 65.55 फीसदी, उधमसिंह नगर जिले में 65.13 फीसदी और नैनीताल में 63.12 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान का सबसे कम प्रतिशत अल्मोड़ा में 50.65 प्रतिशत रहा।

प्रदेश में मतदान के लिए बनाए गए सभी 8624 मतदान केंद्रों पर सुबह से ही कतारें देखी जा रहीं थीं तथा दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं की संख्या में और बढोतरी हुई।   

कपकोट विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में 100 वर्षीय नारायण सिंह कपकोटी ने भी मतदान किया जहां जिला प्रशासन ने शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। इसके अलावा, कई मतदान केंद्रों पर गर्भवती स्त्रियां और दिव्यांगजन डोली में बैठकर मतदान के लिए पहुंचे।   

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और रमेश पोखरियाल निशंक तथा आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, योग गुरु रामदेव आदि प्रमुख लोग सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल रहे।

यूपी में शाम 5 बजे तक 60.44 फ़ीसदी मतदान

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest