Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

एक वोट—नफ़रत पर चोट: यूपी, उत्तराखंड और गोवा में मतदान; LIVE ब्लॉग

जिसे है लोकतंत्र से प्यार, वो वोट से कैसे करे इंकार। जी हां, आज वैलेंटाइन डे है और आज तो प्यार के इज़हार का एक ही तरीका है कि आप अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें और नफ़रत को ‘ना’ कहें।

जिसे है लोकतंत्र से प्यार, वो वोट से कैसे करे इंकार। जी हां, आज वैलेंटाइन डे है और आज तो प्यार के इज़हार का एक ही तरीका है कि आप अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें और नफ़रत को ‘ना’ कहें।

आज यूपी में दूसरे चरण में 9 ज़िलों की 55 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। साथ ही उत्तराखंड की सभी 70 सीटों और गोवा की 40 सीटों पर एक ही चरण में आज मतदान हो रहा है। यानी इन दोनों राज्यों का राजनीतिक भविष्य आज ही ईवीएम में बंद हो जाएगा। यूपी के भी इस दूसरे चरण का चुनाव आज लगभग तय कर देगा कि बाज़ी किसके हाथ में है।

Live blog

गोवा की लड़ाई

गोवा— कुल सीटें 40

यहां 2017 के चुनाव में कांग्रेस ज़्यादा सीटें पाकर भी विपक्ष में है और भाजपा कम सीटें पाकर भी सत्ता में।

इस बार आम आदमी पार्टी (आप) भी लड़ाई में। ममता बनर्जी की टीएमसी भी आज़मा रही भाग्य।

गोवा की सबसे पुरानी पार्टी है MAG यानी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी। गोवा फॉरवर्ड पार्टी भी एक फैक्टर। एनसीपी और शिवसेना भी है चुनाव मैदान में।

उत्तराखंड की लड़ाई

उत्तराखंड में विधानसभा की कुल सीटें हैं 70

बीजेपी के पास हैं 57

और कांग्रेस के पास हैं कुल 11

निर्दलीय भी 2 सीटों पर काबिज़ हैं।

यूपी का रण- दूसरा चरण

दूसरा चरण: 9 जिले, 55 सीटें

·        सहारनपुर- बेहटनकुड़सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात, देवबन्द, रामपुर मनिहारन, गंगोह

·        बिजनौर- बिजनौर, चांदपुरनगीनानजीबाबादधामपुरनूरपुरनहटौरबढ़ापुर

·        अमरोहा- धनौरा(एससी), नौगावां सादतअमरोहाहसनपुर

·        संभल- बिलारीचंदौसी(एस सी)असमोलीसम्भल

·        मुरादाबाद- ठाकुरद्वाराकांठबिलारीमुरादाबाद शहरमुरादाबाद ग्रामीणकुन्दरकी

·        रामपुर- रामपुरचमरब्बाबिलासपुरस्वारमिलक

·        बरेली- बहेड़ीमीरगंजभोजीपुरानवाबगंजफरीदपुरबिथरी चैनपुरबरेलीबरेली कैंटआंवला

·        बदायूं- बिसौलीसहसवानबिल्सीबदायूंशेखूपुरदातागंज

·        शाहजहांपुर- कटराजलालाबादतिलहरददरौलपुवायांशाहजहांपुर

इन उम्मीदवारों की साख लगी है दांव पर

अहम प्रत्याशी

·        सुरेश खन्ना- शाहजहांपुर सदर विधानसभा सीट पर भाजपा के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना की सीधी टक्कर समाजवादी पार्टी के तनवीर खान से है, जबकि सपा के सर्वेश चंद्र यहां से प्रत्याशी हैं।

·        आज़म खान- रामपुर सदर सीट सपा के दिग्गज नेता आज़म खान मैदान में हैं, जो फिलहाल सीतापुर जेल में बंद हैं। आज़म के खिलाफ भाजपा के आकाश सक्सेना हैं। जबकि बसपा से शंकर लाल सैनी मैदान में हैं।

·        धर्म सिंह सैनी- योगी सरकार में मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी को सपा ने सहारनपुर की नकुल विधानसभा से टिकट दिया है, उनके सामने भाजपा के मुकेश चौधरी मैदान में हैं।

·        धर्म पाल सिंह- योगी सरकार में मंत्री धर्म पाल सिंह आंवला विधानसभा सीट से मैदान में हैं, उनका सामना सपा के राधाकृष्ण शर्मा, बसपा के लक्ष्मण प्रसाद और कांग्रेस के ओमवीर यादव से है।

·        महबूब अली- अमरोहा सीट की बात करें तो यहां से सपा ने एक बार फिर महबूब अली को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा के राम सिंह सैनी मैदान में हैं, तो बसपा के नावेद इस मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं।

·        बलदेव सिंह औलख- योगी सरकार के एकमात्र सिख मंत्री बलदेव सिंह औलख बिलासपुर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं, उनके सामने सपा के अमरजीत सिंह और बसपा के राम अवतार कश्यप और कांग्रेस के संजय कपूर मैदान में है।

·        गुलाबो देवी- योगी सरकार में मंत्री गुलाबो देवी एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं, इनका मुकाबला कांग्रेस के मिथिलेश, सपा के विमिलेश और बसपा के रणविजय सिंह से है।

आज दूसरे दौर में बिजनौर में वोटिंग जारी है। जीजीआईसी बिजनौर का पिंक बूथ।

image

उत्तराखंड: सुदूर में भी बनाए पोलिंग स्टेशन

सर्वाधिक पैदल दूरी उत्तराखंड में इस बार बद्रीनाथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डुमक गोपेश्वर से सड़क मार्ग 55 किलोमीटर और पैदल मार्च 20 किलोमीटर है। धारचूला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय कनार पिथौरागढ़ से सड़क मार्ग 80 किलोमीटर और पैदल मार्ग 18 किलोमीटर है पुरवा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कला उत्तरकाशी से सड़क मार्ग 80 किलोमीटर और पैदल मार्ग 18 किलोमीटर है पुरवा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कलाप उत्तरकाशी से सड़क मार्ग 80 किलोमीटर और पैदल मार्ग 13 किलोमीटर है। वहीं उत्तराखंड में सबसे दूरस्थ पोलिंग स्टेशन पुरोला विधानसभा 256 किलोमीटर। चकराता विधानसभा क्षेत्र में देहरादून मुख्यालय से 250 किलोमीटर। पुरोला विधानसभा में जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से 200 किलोमीटर की दूरी पर है।

उत्तराखंड में 81 लाख 72 हजार 173 मतदाता

उत्तराखंड में यूपी की अपेक्षा एक घंटा देर से 8 बजे मतदान शुरू हुआ। शाम 6 बजे तक वोटिंग जारी रहेगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या जावलकर ने बताया कि इस बार उत्तराखंड में 81 लाख 72 हजार 173 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए प्रदेश में 11697 पोलिंग सेंटर्स बनाये गए हैं। 36 हजार 95 सुरक्षा कर्मी तैनात हैं।

उत्तराखंड: संवेदनशील पोलिंग स्टेशन

उत्तराखंड में संवेदनशील पोलिंग स्टेशन 776 है, अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशन 1050 है, और वहीं स्पेशल ट्रबल एरिया वाले पोलिंग स्टेशन 173 है, संवेदनशील पोलिंग स्टेशन सबसे ज्यादा उधम सिंह नगर में 238 है, अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशन सबसे ज्यादा हरिद्वार 266, उधम सिंह नग 219 और देहरादून 195 में है।

उत्तराखंड : चुनावी झलकियां

pushkar dhaminishankvote

उत्तराखंड का गणित

गोवा का गणित

उत्तराखण्ड के साहसपुर विधानसभा में लोगो में मतदान के लिए दिख रहा है भारी उत्साह

image

तस्वीर साभार: पीयूष शर्मा 

अल्मोड़ा: पहाड़ी क्षेत्रों में अभी तक काफी धीरे है मतदान की गति

image

image

तस्वीर साभार: अविनाश सौरव 

दिनापानी अल्मोड़ा में महिला मतदाता मतदान केन्द्र की ओर जाती हुई । महिलाओं ने कहा वो अच्छी शिक्षा और स्वाथ्य सेवाओं के लिए मतदान करेंगी 

 

image

image

तस्वीर साभार: अविनाश सौरव

सहसपुर विधानसभा देहरादून में मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में नौजवान पहुंच रहे है । युवा के लिए इस चुनाव में बेरोजगारी और मूलभूत सुविधाओं का आभाव बड़ा मुद्दा है ।

image

image

image

image

पीठासीन अधिकारी की मौत

सहारनपुर की नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के सरसावा स्थित गांव ढिक्का में बूथ नंबर 117 पर तैनात पीठासीन अधिकारी की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. 55 वर्षीय पीठासीन अधिकारी राशिद अली सहारनपुर जिले के कैलाशपुर गांव के रहने वाले थे और पेशे से शिक्षक थे.

गोवा में इस बार बहुकोणीय मुकाबला

गोवा में इस बार बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां आम आदमी पार्टी (आप), तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और अन्य छोटे दल राज्य के चुनावी परिदृश्य पर अपनी छाप छोड़ने की होड़ में हैं।

प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)), विपक्ष के नेता दिगंबर कामत (कांग्रेस), पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ (टीएमसी), रवि नाइक (भाजपा), लक्ष्मीकांत पारसेकर (निर्दलीय), पूर्व उप मुख्यमंत्री विजय सरदेसाई (गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी)) सुदीन धवलीकर (महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी)), पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर और मुख्यमंत्री पद के लिए आपका चेहरा अमित पालेकर शामिल हैं।

गोवा में 11 बजे तक 26.63 प्रतिशत मतदान

तटीय राज्य गोवा में कुछ मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखाई दीं। गोवा विधानसभा की 40 सीट पर चुनाव के दौरान 301 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे आरंभ हुआ, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

         निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में पूर्वाह्न 11 बजे तक 26.63 प्रतिशत मतदान हुआ।

         संखालिम निर्वाचन क्षेत्र (उत्तरी गोवा) में सुबह से अब तक सर्वाधिक 33 प्रतिशत और उसके बाद संगुएम (दक्षिण गोवा) में 32.87 प्रतिशत मतदान हुआ। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, संवोर्दम और बेनौलिम निर्वाचन क्षेत्रों (दक्षिण गोवा) में सबसे कम क्रमशः 22.85 प्रतिशत और 22.96 प्रतिशत मतदान हुआ।

         सुबह मतदान करने वालों में राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई और उनकी पत्नी भी शामिल थीं। वे अपना वोट डालने के लिए सुबह सात बजे राज्य की राजधानी पणजी के निकट तालीगांव विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में पंक्ति में खड़े हो गए।

         राज्यपाल ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण जारी है। उन्होंने चुनाव के सुचारू संचालन के लिए राज्य में चुनावी तंत्र को बधाई दी।

         उन्होंने कहा कि गोवा के लोग शांतिप्रिय हैं और आमतौर पर यहां चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं होती, जो लोकतंत्र की सफलता को दर्शाती है।

यूपी में दोपहर एक बजे तक क़रीब 39 फ़ीसद मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार अपराह्न एक बजे तक औसतन 39.07 प्रतिशत मतदान हुआ।

 दूसरे चरण में प्रदेश के नौ जिलों सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर 586 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा। अपराह्न एक बजे तक औसतन 39.07 प्रतिशत वोट पड़े।

 चुनाव आयोग के अनुसार, सहारनपुर (42.44 प्रतिशत), बिजनौर (38.64 प्रतिशत), मुरादाबाद (42.28प्रतिशत), संभल (38.01 प्रतिशत), रामपुर (40.10 फीसदी), अमरोहा (40.90 फीसदी), बदायूं (35.57 फीसदी), बरेली (39.41 फीसदी) और शाहजहांपुर में (35.47 फीसदी) वोट पड़े ।

चुनाव आयोग ने बताया कि अभी तक मतदान शांतिपूर्ण होने की खबर है।

       

 

थराली विधानसभा में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष मतदाता पहुंच रहे है । इस क्षेत्र में मतदाता सड़क और पीने की पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है । इसके साथ मतदाताओं के बीच बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था बड़ा मुद्दा है ।

image

image

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest