कार्टून क्लिक: कोरोना पर नरेंद्र मोदी सरकार का दावा!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा कि भारत बाकी कई देशों के मुकाबले कोरोना से अच्छे से निपट रहा है और यहां रिकवरी रेट भी अच्छा है। उन्होंने कहाकि कुछ लोगों ने कहा था कि भारत में कोरोना का घातक रूप दिखेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमने मिलकर कोरोना को कंट्रोल किया। हालांकि प्रधानमंत्री के बयान के उलट भारत में सरकारी प्रयासों में ढेरों खामियां नजर आ रही हैं। अस्पतालों में अव्यवस्था का आलम है तो बहुत जगह स्वास्थ्यकर्मियों को मास्क समेत जरूरी उपकरण नहीं मिल पा रहे हैं। प्रधानमंत्री के बयान पर प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट इरफान की गुगली।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।