इकोनॉमी के लिए बुरी ख़बर! विदेशी मुद्रा भंडार में फिर गिरावट, गोल्ड रिज़र्व भी हुआ कम
 
आर्थिक मोर्चे पर बुरी खबर आई है। दरअसल, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 26 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान 3.007 अरब डॉलर घटकर 561.046 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिज़र्व बैंक के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इससे पिछले 19 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 6.687 अरब डॉलर घटकर 564.053 अरब डॉलर रहा था। विदेशी मुद्रा भंडार की इस गिरावट के साथ आंकड़ा दो साल के निचले स्तर पर आ गया है।
हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार में महत्वपूर्ण हिस्सा रखने वाली विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) में गिरावट से कुल मुद्रा भंडार नीचे आया। समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 2.571 अरब डॉलर घटकर 498.645 अरब डॉलर रह गई। आंकड़ों के मुताबिक़ स्वर्ण भंडार भी 27.1 करोड़ डॉलर घटकर 39.643 अरब डॉलर पर आ गया।
रुपये की स्थिति को देखें तो शुक्रवार को रुपया 26 पैसे लुढ़ककर 79.82 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपया 79.63 पर खुला और दिन में कारोबार के दौरान 79.61 और 79.83 के दायरे में रहने के बाद अंत में यह पिछले बंद भाव के मुकाबले 26 पैसे फिसलकर 79.82 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपये का पिछला बंद भाव 79.56 प्रति डॉलर था।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
