गौरी लंकेश की 56 वीं सालगिरह को "गौरी डे" की तरह मनाया गया

सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार, गौरी लकेंश, के 56वें जन्मदिन को सोमवार को बेंगलूरू “गौरी डे” की तरह में मनाया गया I इस समारोह में अभिनेता प्रकाश राज, स्वतंत्रता सेनानी एच एस दोरेस्वमी, गुजरात के MLA और दलित नेता जिगनेश मेवानी, JNU के छात्र नेता - कन्हैया कुमार, शेहला राशिद, उमर खालिद, “आयरन लेडी” इरोम शर्मीला और गौरी लंकेश की बहन कविता लंकेश मौजूद थे I
5 सितम्बर 2017 को कुछ अनजान लोगों द्वारा 55 वर्षीय गौरी लंकेश की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी I इस हत्या के बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों का गुस्सा फूट पड़ा था क्योंकि इससे पहले नरेन्द्र डाभोलकर, गोविन्द पानसारे और एमएम कलबुर्गी की भी इसी तरह हत्याएँ की गयीं I कर्नाटक सरकार द्वारा नियुक्त की गयी SIT इस मामले में जाँच कर रही है पर अब तक कुछ ख़ास पता नहीं चल पाया है I
वहाँ मौजूद वक्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ आन्दोलन करने का आह्वान किया I
मई में होने वाले कर्णाटक विधानसभा चुनाव करीब हैं और इसी प्रसंग में एच एस दोरेस्वामी ने कहा कि ये चुनाव एक परीक्षा की तरह होंगे और उन्होंने इन चुनावों में सबके दुश्मन यानी बीजेपी के खिलाफ आन्दोलन करने की बात कही I
जिगनेश मेवनी ने कहा वह कर्णाटक चुनावों में बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगे I उन्होंने कहा कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि राज्य के 20% दलित बीजेपी को वोट न दें I
गौरी लंकेश के पुराने दोस्त प्रकाश राज ने उनकी मौत का जश्न मानाने वाले लोगों के बारे में बोलते हुए कहा “उनकी मौत ने [विद्रोह की] आवाज़ों को और बुलंद किया है और यही वजह है कि इतने लोग यहाँ जमा हुए हैं I कुछ मौतें ऐसी ही होती हैं, वो ख़त्म करने की बजाये कुछ बना देती हैं... जब गौरी को खामोश कर दिया गया, मेरे जैसे बहुत सारे लोग बन गए I” उन्होंने अपने वक्तव्य के अंत में लोगों से समाज में हो रही ज़्यादतियों के खिलाफ आवाज़ उठाने का आह्वान किया I
गौरी लंकेश की मौत के बाद, प्रकाश राज हिंदुत्व की राजनीति के काफी मुखर विरोधी बनकर उभरे हैं I उन्होंने हाल में सार्वजानिक सभाओं में और सोशल मीडिया पर बीजेपी पर काफी सवाल उठाये हैं I
ये आयोजन गौरी लंकेश ट्रस्ट के द्वारा बेंगलूरू टाउन हॉल में आयोजित किया गया था और इसमें सूफी गायक सुमति और हुलिकुनते मूर्थी के गौरी पर बनाये गए अपने गाने भी पेश किये I
गौरी पर लिखी गयी दो किताबें “नानू गौरी” और “गौरी हो” के साथ इस आयोजन में गौरी लंकेश द्वारा लिखे गए लेखों की एक पुस्तक को भी रिलीज़ किया गया I
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।