Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

चुनाव 2019: अख़लाक़ के गांव से योगी ने सांप्रदायिक प्रचार की शुरुआत क्यों की?

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिसाहड़ा गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी चुनावी रैली की शुरुआत की। अपने भाषण में साल 2015 में हुए अख़लाक़ की हत्या का मामला उठाया। इस दौरान अख़लाक़ की हत्या के मुख्य आरोपी आगे बैठे थे और ख़ुशी जाहिर कर रहे थे।
lynching

लोकसभा चुनावों के लिए अपने ज़हरीले बयानों से प्रचार की शुरुआत करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी दिल्ली के पास स्थित गौतम बौद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा) के बिसाड़ा गांव में अपने उत्साही समर्थकों की एक छोटी रैली को संबोधित किया। इस गांव का चयन बेहद महत्वपूर्ण था क्योंकि यहीं मोहम्मद अख़लाक़ की बर्बर तरीक़े से गोरक्षा के नाम पर 28 सितंबर 2015 को भीड़ ने पीट- पीट कर हत्या कर दी थी।

सांप्रदायिक आरोपों और घृणा फैलाने वाले भाषणों के लिए जाने वाले योगी ने खुद इस घटना की यादों को फिर से ताज़ा कर दिया और ये कहा कि तत्कालीन सरकार द्वारा बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं का दबाया गया।

उन्होंने कथित तौर पर रैली में कहा, "किसे याद नहीं कि बिसाड़ा में क्या हुआ था? हर कोई इसे जानता है। समाजवादी पार्टी की सरकार ने तब कितने शर्मनाक तरीक़े से भावनाओं को दबाने की कोशिश की। मैं कह सकता हूं कि जैसे ही हमारी सरकार बनी, हमने सभी अवैध बूचड़खानों को एक बार में बंद कर दिया और सख्ती से इसका कार्यान्वयन सुनिश्चित किया।"

इस घटना को कवर करने गए मीडियाकर्मी सामने की पंक्ति में बैठे लिंचिंग मामले के चार आरोपियों और इन्हें योगी के भाषण पर खुशी का इजहार करते हुए देख कर चौंक गए। इसका वीडियो फुटेज भी सामने आया है। मुख्य आरोपी विशाल राणा को खुशी इज़हार करने वालों में देखा जा सकता है।

योगी जो कह रहे थे वह यह था: हिंदू भावनाएं सर्वोच्च हैं, भले ही वे लिंचिंग या हिंसा की ओर ले जाएं।55 साल के मोहम्मद अख़लाक़ के घर पर हुए हमले के बाद इस गांव की चर्चा देश भर में हुई। लगभग दो सौ लोगों की भीड़ ने अख़लाक़ के घर पर हमला किया। ये अफवाह फैलायी गई कि अख़लाक़ के परिवार ने गाय की हत्या की है और मांस को फ्रीज में रखा है। अख़लाक़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई जबकि उसकी मां और दो बच्चे घायल हो गए। परिवार ने भीड़ में शामिल लोगों से दया की गुहार लगाई और बार-बार हमलावरों से कहा कि ये मांस बीफ नहीं है लेकिन लोगों ने कुछ भी न सुना। बाद में जांच में पता चला कि अख़लाक़ के घर में रखा मांस बीफ नहीं बल्कि बकरे का था।

मोदी और योगी सरकार में लिंचिंग की घटना

वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से गोरक्षों द्वारा गायों को ले जाने वाले लोगों या गोहत्या के ग़लत आरोपों के चलते लिंचिंग के मामलों में तेज़ी से वृद्धि हुई है। इंडियास्पेंड (न्यूज़क्लिक के सहयोग से) द्वारा तैयार किए गए एक डेटाबेस के अनुसार वर्ष 2014 और वर्ष 2019 के बीच ऐसी 123 घटनाएं हुई हैं जिससे 21 राज्यों में 46 लोगों की मौत हुई है। 

योगी ने अपने भाषण में कहा कि जबसे (मार्च 2017) उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला है राज्य में ऐसी कोई घटना नहीं हुई। हालांकि यह सौफ तौर पर ग़लत प्रतीत होता है क्योंकि राज्य में तथाकथित "गोरक्षकों" द्वारा हिंसा की कम से कम 13 घटनाएं उनके कार्यकाल में हुई हैं जिसमें छह व्यक्ति मारे गए और 30 लोग घायल हुए। ये आंकड़े इंडियास्पेंड डेटाबेस के अनुसार हैं जो मीडिया रिपोर्टों पर आधारित हैं।

वास्तव में वर्ष 2017 में योगी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद ऐसी घटनाओं में वृद्धि हुई हैं। पूर्ववर्ती दो वर्षों (2015 और 2016) में यूपी में गाय से संबंधित हिंसा के पांच मामले हुए थे जिसमें पांच लोग मारे गए और 18 लोग घायल हो गए।

ऐसा लगता है कि योगी बड़ी आसानी से भूल गए हैं कि पास के खेत में गाय के अवशेष मिलने के बाद महज कुछ किलोमीटर दूर बुलंदशहर ज़िले के चिंगरावठी में हिंसक भीड़ द्वारा एक पुलिस अधिकारी सुबोध कुमार सिंह की 3 दिसंबर 2018 को गोली मारकर हत्या कर दी गई और पुलिस पोस्ट में आग लगा दी गई। उस समय भी योगी ने भीड़ का पक्ष लिया था और कथित तौर पर पुलिस को पहले गायों का वध करने वाले का पता लगाने के लिए कहा था।

2019 चुनाव के लिए यह बीजेपी का प्रचार है?

बीजेपी ने चुनाव प्रचार के लिए कथित तौर पर योजना तैयार किया है। इसने हिंदुओं के वोटों को हासिल करने के लिए सांप्रदायिक नफरत फैलाना शुरु कर दिया। यह रणनीति उन पर जबरन थोपी जा रही है क्योंकि भ्रष्टाचार मुक्त भारत और मोदी की योजनाओं के लाभार्थियों वाले बयानों से ज्यादा फायदा नहीं हो रहा है। न ही किसानों को मिलने वाले मामूली सहायता और न ही बालाकोट हवाई हमले से फायदा हो रहा है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest