चंदा कोचर ने आईसीआईसीआई बैंक को छोड़ा
आईसीआईसीआई बैंक ने गुरुवार को कहा कि उसकी मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चंदा कोचर ने बैंक को छोड़ दिया है।

मुंबई, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| आईसीआईसीआई बैंक ने गुरुवार को कहा कि उसकी मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चंदा कोचर ने बैंक को छोड़ दिया है। बैंक ने गुरुवार को अपने नियामकीय फाइलिंग में कहा, "आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने चंदा कोचर के बैंक से समय पूर्व सेवानिवृत्ति के आग्रह को स्वीकार कर लिया है।"
--आईएएनएस
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।