भारत को हिंदु राष्ट्र बनाने का एक और प्रयासः एनएसयूआई

भारत को हिंदु राष्ट्रवाद बनाने कि ओर अग्रसर भारतीय जनता पार्टी पर इस ओर एक और प्रयास करने का आरोप लगा है। दरअसल बीते रोज नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने दावा किया कि दसवीं की किताब में से पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर की जगह विनायक दामोदर सावरकर की तस्वीर लगा दी है। कांग्रेस की स्टूडेंट विंग का आरोप है कि जब से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई है तब से वह संघ की विचाराधारा थोपने का कम कर रही है।
आपको बतो दें कि यह किताब गोवा स्कूल के दसवीं कक्षा के पाठ्यक्रम का हिस्सा है। ’भारत और समकालीन विश्व भाग-2 (लोकतांत्रिक राजनीति)’ शीर्षक वाली पुस्तक इतिहास और राजनीति विज्ञान की पाठ्य पुस्तक है।
जिस तस्वीर को एनएसयूआई के गोवा अध्यक्ष अहराज मुल्ला ने हटाने कि बात की है, वह तस्वीर पिछले वर्ष राजनीति विज्ञान के पृष्ठ संख्या 68 पर थी। इस तस्वीर में पंडित जवाहरलाल नेहरू के अलावा महात्मा गांधी व मौलाना आज़ाद भी थे। यह तस्वीर महाराष्ट्र के वर्धा स्थ्ति सेवाग्राम आश्रम में 1935 में ली गई थी।
कांग्रेस की स्टूडेंट विंग का आरोप है कि पिछले संस्करण की राजनीति विज्ञान के पृष्ठ संख्या 68 में लगी तस्वीर को हटाकर आरएसएस के संस्थापक विनायक दामोदर सावरकर की रंगीन तस्वीर लगा दी है।
https://twitter.com/ANI/status/1022172621398528000/photo/1
Tomorrow, they’ll remove photo of Mahatma Gandhi & question us what Congress has done in 60 yrs. We’ll meet Goa CM but if he also follows RSS ideology & doesn’t put Jawaharlal Nehru’s photograph back, we will take to streets and protest: Ahraz Mulla, NSUI pic.twitter.com/na9zFoCS7c
— ANI (@ANI) July 25, 2018
एनएसयूआई के गोवा अध्यक्ष ने समाचार एजेंसी एएनआई को संबोधित करते हुए कहा कि, “उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे उस इतिहास को नहीं बदलेंगे, जो हमें हमारे पूर्वजों ने दिया है और जिसमें लिखा है कि कांग्रेस ने गांधीजी के नेतृत्व में अंग्रेजों से लड़कर भारत को आजादी दिलाई थी।”
अहराज मुल्ला ने आगे कहा कि “कल वे महात्मा गांधी की तस्वीरों को भी हटा देंगे और सवाल पूछेंगे कि कांग्रेस ने पिछले 60 वर्षों में क्या किया?
छात्र नेता ने आरोप लगाया कि यह बहुत दुख की बात है कि गोवा शिक्षा प्राधिकरण की पाठ्य पुस्तक से पंडित नेहरू की तस्वीर हटा दी गई और अपनी रिहाई के लिए अंग्रेजों को माफीनामा देने वाले सावरकर की तस्वीर लगा दी गई है। भाजपा सरकार देश के गौरवशाली इतिहास को मिटाना चाहती है और देश की आज़ादी में कांगेस के बलिदान को भुलाना चाहती है।
आपको बता दें कि जिस किताब पर कांग्रेस की छात्र यूनियन ने बदलने का आरोप लगाया है, उस किताब की गोवा शिक्षा प्राधिकरण कि ओर से समीक्षा की जा चुकी है। एनएसयूआई ने कहा है कि ऐसा कर के सरकार ने देश के इतिहास का सांप्रदायीकरण किया है।
भारतीय संविधान की दुहाई देने वाली, लोगों को राष्ट्रहित का पाठ पढ़ाने वाली व बात बात पर लोगों को पाकिस्तान भेजने वाली भारतीय जनता पार्टी व उसके नेताओं को यह सोचना चाहिए कि देश के इतिहास को बदलने में देश का कोई हित नहीं है, देश के इतिहास को बदल कर न केवल आप लोगों को अंधकार की ओर धकेल रहे हैं बल्कि देश के गौरवशाली इतिहास को भी भगवाकरण करने की भी कोशिश कर रहे हैं। आखिर यह तो हम सब जानते हैं कि जब कोई देश अपने इतिहास को भुलने लगता है तो वह देश बरबाद होने की ओर सुनिश्चित होता चला जाता है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।