आधार लीक मामला: UIDAI ने की पत्रकार के खिलाफ FIR , पत्रकारों ने किया विरोध

एक चौंका देने वाले घटनाकर्म में UIDAI जो कि आधार कार्ड जारी करने और संचालन करने वाली संस्था है, ने आधार कार्ड डेटा में लीक के मामले को उजागर करने वाले पत्रकार पर ही FIR दर्ज़ कर दी है I 6 जनवरी को दर्ज़ किये गए इस FIR के बाद से ही लगातार पत्रकार और पत्रकारों से जुड़े संगठनों ने इसके खिलाफ बयान जारी किये हैं I
एडिटर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया ने अपने बयान में इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि “ पुलिस द्वारा ट्रिब्यून के रिपोर्टर पर कार्यवाही साफ़ तौर पर रिपोर्टर को डराने के लिए की गयी है , ट्रिब्यून की जाँच रिपोर्ट आम लोगों के लिए बहुत ज़रूरी हैI” इसके अलावा एडिटर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया का कहना है कि ये कार्यवाही न सिर्फ गलत है बल्कि ये अभिव्यक्ति की आज़ादी के खिलाफ भी है I एडिटर्स गिल्ड ने आगे जोड़ा कि “UIDAI को रिपोर्टर पर कार्यवाही करने के बजाय ,इस बात अंदरूनी जाँच करनी चाहिए कि आधार कार्ड डेटा में तथाकथित लीक कैसे हो पायी”,“साथ ही इस मामले में , सम्बंधित मंत्रालय को हस्तक्षेप करना चाहिए I”
एडिटर्स गिल्ड के अलावा प्रेस क्लब हो इंडिया, इंडियन वुमेनस प्रेस क्लब और प्रेस ऐसोसियेशन ने भी इस कार्यवाही के खिलाफ एक स्टेटमेंट जारी किया है I इसमें कहा गया है कि “अगर आधार डेटा में कोई सेंध ही नहीं की गयी तो फिर कोई गुनाह ही कैसे हुआ? UIDAI आधार डेटा की सुरक्षा में कमियों को सुधारने के बजाय, उन्हीं पर कार्यवाही कर रहा है जिनका कार्य आम जन की भलाई के लिए किया गया लगता है I” इस स्टेटमेंट में आगे कहा गया है कि ये कार्यवाही पत्रकार को “डराने के लिए की गयी है, साथ ही ये आज़ाद और खोजी पत्रकारिता पर हमला हैI" अपने स्टेटमेंट में आगे उन्होंने एडिटर्स गिल्ड की तरह इसे अभिव्यक्ति की आज़ादी के खिलाफ एक कदम बताया I
इनके अलावा इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन ने भी इस कार्यवाही की निंदा करते हुए कहा है कि “ ये कार्यवाही UIDAI के अंदर चल रहे भ्रष्टाचार को छुपाने की कोशिश है” साथ ही उन्होंने इसे प्रेस पर सीधा हमला बताया है I इंडियन जर्नलिस्ट अस्सोसियेशन ने इस मामले में इंडियन प्रेस काउंसिल से हस्तक्षेप की माँग भी की है I
गौतलब है कि इससे पहले 3 जनवरी को ट्रिब्यून में एक खबर छपी थी जिसमें बताया गया था कि किस तरह उनके रिपोर्टर ने सिर्फ 500 रुपये में एक अनजान व्यक्ति से करीब 100 करोड़ लोगों की आधार कार्ड डिटेल्स तक पहुँच प्राप्त करली थी I ट्रिब्यून की रिपोर्ट में बताया गया है कि उन्हें डेटा तक पहुँच इस शख्स से सिर्फ 10 मिनट में व्हाट्सप पर मिली ,जिसके बाद उन्हें डेटा तक पहुँचने के लिए ID और पासवर्ड मिला I इस ID और पासवर्ड से पोर्टल में किसी भी व्यक्ति का आधार कार्ड नंबर लिखने पर उस व्यक्ति की सारी पर्सनल जानकारियाँ प्राप्त हो सकती हैं I ट्रिब्यून के मुताबिक आधार कार्ड डेटा बेचने का ये रैकेट करीबन 6 महीने से चल रहा है Iट्रिब्यून की इस खबर के बाद आधार कार्ड की सुरक्षा पर उठ रहे सवालों को और बल मिलने लगा है I
इस खबर के बाद UIDAI ने कहा है कि ट्रिब्यून में छापी ये खबर गलत है और आधार कार्ड का सारा डेटा सुरक्षित है I इसके साथ ही उन्होंने 6 जनवरी को रिपोर्टर रचना खरे और दो और लोगों पर FIR भी दर्ज़ करा दी I इनके खिलाफ IPC की धारा 419 ( भेष बदलकर धोखा देना ) 420 ( धोखा देना ) ,468(जालसाज़ी ) और 471 (फ़र्ज़ी दस्तावेज़ बनाना ) , IT एक्ट और आधार एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज़ किया गया है .
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।