कोरोना अपडेट: विश्व भर में संक्रमित लोगों की संख्या 15,95,350 पहुंची,अंतिम 24 घंटों में 7,117 मौतें

विश्व भर में कोरोना महामारी का संकट बढ़ता ही जा रहा है। अंतिम 24 घंटों में मरने वालो का आँकड़ा 7,117 पर पहुंच गया है।
न्यूज़क्लिक मानचित्र और चार्ट के जरिये कोरोना वायरस के संक्रमण में बढ़ोतरी को आपके सामने लगातार प्रदर्शित कर रहा है। दुनिया भर की COVID-19 से संक्रमित मामलों की संख्या 15,95,350 हो गयी हैं जिनमे से कुल 3,53,975 ही लोग ठीक हो पाए हैं, साथ ही 11,45,920 मामले अभी भी सक्रिय हैं। बाकि 95,455 की अभी तक मौत हो चुकी हैं |
बीते 24 घंटो में संक्रमण के 84,246 मामले सामने आये हैं। संक्रमण से 7,117 लोगों की मौत हो चुकी हैं साथ ही 25,314 लोगों को ठीक कर लिया गया हैं
कुछ देश ऐसे भी है जिनमे ये वायरस बहुत तेजी से फैल रहा रहा है जिनमे- यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका (यूएसए), फ्रांस, स्पेन, जर्मनी, टर्की, यूनाइटेड किंगडम और इटली हैं। साथ ही भारत में भी कुल मामलो में भी बड़ी बढ़ोतरी हुई हैं जो देश के लिए गंभीर स्थिति पैदा कर सकती है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।