हिमाचल प्रदेश मतदान संपन्न, 65.92 प्रतिशत वोटिंग
हिमाचल प्रदेश में मतदान संपन्न हो गए हैं, और उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। 8 दिसंबर वोटों की गिनती होगी और तय हो जाएगा कि सरकार किसकी बनेगी। प्रदेश में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है। तीसरा कोण यानी आम आदमी पार्टी की मौजूदगी को लोग सांकेतिक तौर पर ही देख रहे हैं। हालांकि वाम दल सीपीआई-एम एक बेहतर विपक्ष के तौर पर 11 सीटों पर महत्वपूर्ण लड़ाई लड़ रहा है।
हिमाचल प्रदेश में आज सुबह आठ बजे 68 सीटों के लिए मतदान शुरू हुआ। मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है। तीसरा कोण यानी आम आदमी पार्टी की मौजूदगी को लोग सांकेतिक तौर पर ही देख रहे हैं। हालांकि वाम दल सीपीआई-एम एक बेहतर विपक्ष के तौर पर 11 सीटों पर महत्वपूर्ण लड़ाई लड़ रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार इस बार चुनाव में 55,74,793 मतदाता मतदान करेंगे।
Live blog
There are currently no posts.
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।
