Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूपी का रण—छठा चरण: पूर्वांचल की लड़ाई,10 ज़िलों की 57 सीटों पर मतदान

आज के बाद यूपी का फ़ैसला बस एक क़दम दूर रह गया है। आज छठे चरण में पूर्वांचल के 10 ज़िलों की 57 सीटों पर मतदान हुआ।

यूपी चुनावों के छठे चरण की एक-एक सीट बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इस बार ख़ुद योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि माहौल पिछली बार से बिल्कुल अलग है, ऐसे में भाजपा के लिए विपक्षियों से पार पाना आसान नहीं होगा।

Live blog

10 ज़िले—57 सीटें

बलरामपुर ज़िला- तुलसीपुरगैसड़ीउतरौलाबलरामपुर (एससी)

सिद्धार्थनगर ज़िला- शोहरतगढ़कपिलवस्तु (एससी)बांसीइटवाडुमरियागंज

महाराजगंज ज़िला- फरेंदानौतनवासिसवामहराजगंज (एससी)

कुशीनगर ज़िला- खड्डापडरौनातमकुहीराजफाजिलनगरकुशीनगरहाटारामकोला (एससी)

बस्ती ज़िला- हरैयाकप्तानगंजरुधौलीबस्ती सदरमहादेवा (एससी)

संत कबीर नगर ज़िला- मेहदावलखलीलाबादधनघटा (एससी),

अम्बेडकर नगर ज़िला- कटेहरीटांडाआलापुर (एससी)जलालपुरअकबरपुर

गोरखपुर ज़िला- कैम्पियारगंजपिपराइचगोरखपुर शहरगोरखपुर ग्रामीणसहजनवाखजनी (एससी)चौरी-चौराबांसगांव (एससी)चिल्लूमपार

देवरिया ज़िला- रुद्रपुरदेवरियापथरदेवारामपुर कारखानाभाटपार रानीसलेमपुर (एससी)बरहज

बलिया ज़िला- बेल्थरा रोड (एससी)रसड़ासिकंदरपुरफेफनाबलिया नगरबांसडीहबैरिया

66 महिलाओं समेत कुल 676 उम्मीदवार

छठे चरण के तहत मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा। इस चरण में एक करोड़ महिलाओं समेत करीब 2.15 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जो मतदाता मतदेय स्थलों पर शाम छह बजे उपस्थित रहेंगे, वे सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इस चरण में 66 महिलाओं समेत कुल 676 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा।

गोरखपुर सदर समेत नौ विधानसभा क्षेत्र 'संवेदनशील'

राज्य पुलिस के एक बयान के मुताबिक, छठे चरण में मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी वाले क्षेत्र गोरखपुर सदर समेत नौ विधानसभा क्षेत्रों को 'संवेदनशील' माना गया है। इनमें बांसी, इटवा, डुमरियागंज, बलिया सदर, फेफना, बैरिया, सिकंदरपुर और बांसडीह भी शामिल हैं।

        मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए निर्वाचन आयोग ने 56 सामान्य प्रेक्षक, 10 पुलिस प्रेक्षक तथा 18 व्यय प्रेक्षक तैनात किये हैं। इसके अलावा 1,680 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 228 जोनल मजिस्ट्रेट, 173 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2,137 सूक्ष्म पर्यवेक्षक भी तैनात किये गये हैं। इसके साथ ही राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, एक वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक तथा दो वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं।

हण्डिया विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थल 311 पर पुनर्मतदान

चुनाव के छठे चरण के तहत मतदान के साथ प्रयागराज जिले के हण्डिया विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या 311 पर पुनर्मतदान भी होगा। यहां पांचवें चरण के तहत गत 27 फरवरी को हुए मतदान के बाद जरूरी दस्तावेज गुम हो जाने के कारण आयोग ने पुनर्मतदान कराए जाने के निर्देश दिये हैं।

2017 के नतीजे

साल 2022, पूर्वांचल के लिहाज़ से बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि 2017 के विधानसभा चुनावों में विपक्ष पूर्वांचल में पूरी तरह से साफ हो गया था, हालांकि इस बार बदले हुए सियासी समीकरणों ने भाजपा की चुनौतियां बढ़ा दी हैं। दरअसल ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा ने इस बार भाजपा से नाता तोड़कर अखिलेश का हाथ पकड़ लिया है, स्वामी प्रसाद मोर्य भी साइकिल पर सवार हो गए हैं, तो भाजपा ने निषाद पार्टी को अपनी ओर मिला लिया है। पिछले चुनावों में भाजपा ने 57 में 46 सीटें जीत ली थीं।

गोरखपुर सीट पर सियासत गर्म है

छठे चरण को अगर राजनीतिक दिग्गजों के लिए अग्नि परीक्षा का दौर कहा जाए तो ग़लत नहीं होगा। क्योंकि इस चरण की सभी 57 सीटों पूर्वांचल में आती हैं और पूर्वांचल योगी आदित्यनाथ का गढ़ माना जाता है। जो इस बार ख़ुद योगी आदित्यनाथ के मैदान में उतरने से और ज्यादा दिलचस्प हो गया है। योगी के खिलाफ उतरे दिग्गज चेहरों ने इस सीट का पारा हाई कर दिया है। जिसमें अखिलेश यादव ने भाजपा नेता दिवंगत उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी सुभावती शुक्ला को योगी के खिलाफ खड़ा कर दिया है। यह योगी के लिए बड़ी मुश्किल का सबब हो सकता है। वहीं बसपा ने ख्वाजा शमसुद्दीन और भीम आर्मी के चंद्रशेखर आज़ाद भी योगी को उन्ही के गढ़ में उन्हें मात देने का दम भर रहे हैं। जबकि कांग्रेस ने भी यहां ब्राह्मण और महिला की जुगलबंदी का फायदा उठाने की पूरी कोशिश की है, उन्होंने चेतना पांडे को मैदान में उतार दिया है।  

नेता प्रतिपक्ष की साख भी दांव पर

गोरखपुर शहरी सीट के अलावा... बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर, देवरिया ज़िलों की करीब तीन दर्जन से ज्यादा सीटें ऐसी हैं जहां भाजपा की हार-जीत योगी आदित्यनाथ की छवि पर असर डालेगी। वहीं भाजपा को, सपा के साथ आए स्वामी प्रसाद मौर्य की भी कड़ी चुनौती मिलने वाली है। मौर्य फाजिलनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। मंगलवार को रोड शो के दौरान उनके काफिले पर हमले का भी आरोप है।

इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, बसपा छोड़ सपा में आए लालजी वर्मा, राम अचल राजभर, राजकिशोर सिंह, और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की साख भी दांव पर है।

कई मंत्रियों के लिए प्रतिष्ठा की बात

योगी आदित्यनाथ और राम गोविंद चौधरी के अलावा योगी सरकार के करीब आधा दर्जन मंत्रियों की साख भी दांव पर है, जिसमें मंत्री सतीश द्विवेदी, सूर्य प्रताप शाही, उपेंद्र तिवारी, श्रीराम चौहान, जय प्रताप सिंह, जय प्रकाश निषाद और राम स्वरूप शुक्ला मुख्य नाम हैं।

 

मुद्दे दिखने नही देतीं सरकारें

भले ही प्रदेश के ज्यादातर दिग्गज नेता और खुद योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल से आते हों, लेकिन ये भी सच है कि पूर्वांचल की हालत पश्चिम और अवध से ज्यादा ख़राब है। यहां छुट्टा जानवरों का आंतक किसानों की ज़िंदगी पर बुरी तरह से हावी है। दूसरी ओर बेरोज़गारी की मार भी पूर्वांचल के लोगों पर कुछ ज्यादा ही पड़ती है। इसके अलावा कच्चे रास्ते, उफनती नालियां, पानी की कमी, बिजली की दुविधा, शिक्षा में पिछड़ापन और बाहुबलियों की दबंगई भी बहुत प्रमुख कारण हैं जो फिलहाल मुद्दों में गिने नहीं जा रहे हैं।

सुबह 9 बजे तक औसतन 8.69 फ़ीसद मतदान

छठे चरण में सुबह 9 बजे तक कुल औसतन 8.69 फ़ीसद मतदान हुआ है। मतदान आज सुबह सात बजे शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा। इस चरण में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया तथा बलिया समेत 10 जिलों की कुल 57 सीटों पर मतदान हो रहा। चार्ट देखें—

11 बजे तक औसतन 21.79 फ़ीसद मतदान

उत्तर प्रदेश चुनाव के छठे चरण में पूर्वाह्न 11 बजे तक कुल औसतन 21.79 फ़ीसद मतदान हुआ है। इससे पहले सुबह शुरुआती दो घंटे यानी 9 बजे तक कुल औसतन 8.69 फ़ीसद मतदान दर्ज किया गया था। मतदान आज सुबह सात बजे शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा। इस चरण में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया तथा बलिया समेत 10 जिलों की कुल 57 सीटों पर मतदान हो रहा। चार्ट देखें—

विधानसभा चुनाव में अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है भाजपा : राजभर

 

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस चुनाव में अब अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है।
 
राजभर ने आज यानी बृहस्पतिवार को रसड़ा क्षेत्र में सपरिवार मतदान करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही।

उन्होंने कहा, ''भाजपा इस चुनाव में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है और परिणाम को लेकर इस कदर हताश हो गई है कि देश के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री को सड़क पर उतर कर जिलेवार दौरा करके भाजपा के पक्ष में प्रचार करना पड़ रहा है।''
 
प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने दावा किया कि भाजपा इस बार पूर्वी उत्तर प्रदेश में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पायेगी। उन्होंने कहा कि सपा गठबंधन के किलेबंदी के कारण गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हालत खराब है।  

राजभर ने कहा कि भाजपा सरकार की तानाशाही से त्रस्त जनता पूरी तरह से बदलाव के मूड में है और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दौरे के बाद प्रधानमंत्री के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से भी भाजपा का सफाया हो जायेगा।
 
उन्होंने पूर्वी उत्तर प्रदेश में सपा गठबंधन की अभूतपूर्व जीत का दावा करते हुए कहा कि गठबंधन को इस क्षेत्र से सवा सौ सीट पर जीत मिलना तय है।

दोपहर 1 बजे तक औसतन 36.33 फ़ीसद मतदान

उत्तर प्रदेश चुनाव के छठे चरण में दोपहर एक बजे तक कुल औसतन 36.33 फ़ीसद मतदान हुआ है। इसमें सबसे आगे अंबेडकरनगर है जिसमें दोपहर एक बजे तक 40 फ़ीसद से ज़्यादा मतदान हो चुका था। जबकि सबसे पीछे बलरामपुर है जिसमें 1 बजे तक 30 फ़ीसद भी मतदान नहीं हुआ था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह ज़िले गोरखपुर में सामान्य गति से मतदान चल रहा है। यहां 1 बजे तक कुल 36.57 फ़ीसद वोट हुआ था। मतदान आज सुबह सात बजे शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा। इस चरण में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया तथा बलिया समेत 10 जिलों की कुल 57 सीटों पर मतदान हो रहा। हर ज़िले के मतदान के आंकड़ें देखने के लिए नीचे चार्ट देखें—

अपराह्न 3 बजे तक औसतन 46.70 फ़ीसद मतदान

उत्तर प्रदेश चुनाव के छठे चरण में अपराह्न तीन बजे तक कुल औसतन 46.70 फ़ीसद मतदान हुआ है। इसमें अब भी सबसे आगे अंबेडकरनगर है जिसमें तीन बजे तक 52 फ़ीसद से ज़्यादा मतदान हो चुका था। जबकि सबसे पीछे अभी भी बलरामपुर है जिसमें 3 बजे तक 42.67 फ़ीसद भी मतदान नहीं हुआ था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह ज़िले गोरखपुर में सामान्य गति से मतदान चल रहा है। यहां 3 बजे तक कुल 46.44 फ़ीसद वोट हुआ था। मतदान आज सुबह सात बजे शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा। इस चरण में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया तथा बलिया समेत 10 जिलों की कुल 57 सीटों पर मतदान हो रहा। हर ज़िले के मतदान के आंकड़ें देखने के लिए नीचे चार्ट देखें—

शाम 5 बजे तक औसतन 53.31 फ़ीसद मतदान

उत्तर प्रदेश चुनाव के छठे चरण में मतदान का कोई ख़ास उत्साह नहीं दिखाई दिया। शाम पांच बजे तक कुल औसतन 53.31 फ़ीसद मतदान दर्ज किया गया। इसमें अब भी सबसे आगे रहा अंबेडकरनगर जहां 5 बजे तक 58.68 फ़ीसद मतदान हो चुका था। जबकि सबसे पीछे रहा बलरामपुर जिसमें 5 बजे तक 49 फ़ीसद मतदान भी नहीं हुआ था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह ज़िले गोरखपुर की भी ख़बर कोई बढ़िया नहीं है। यहां शाम पांच बजे तक कुल 53.86 फ़ीसद वोट हुआ था। मतदान आज सुबह सात बजे शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चला। इस चरण में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया तथा बलिया समेत 10 जिलों की कुल 57 सीटों पर मतदान हुआ। हर ज़िले के मतदान के आंकड़ें देखने के लिए नीचे चार्ट देखें—

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest