ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसे में पत्रकार सहित दो लोगों की मौत

नोएडा (उप्र): ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में नोएडा-ग्रेटर एक्सप्रेस वे पर बृहस्पतिवार को हुए एक सड़क हादसे में लखनऊ के एक पत्रकार सहित दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे के पास एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गई, जिसके कारण कार में सवार विजयंत शर्मा (52 वर्ष) और कार चालक प्रवीण कुमार (26 वर्ष) की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सिंह ने बताया कि मृतक के भाई ने नॉलेज पार्क थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डीसीपी ने बताया कि हादसे से मारे गए शर्मा वरिष्ठ पत्रकार थे और उन्होंने कई राष्ट्रीय समाचार पत्रों में काम किया था।
इस बीच, फेस-3 थाना क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में विपिन कुमार तथा इरशाद नामक दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।