चीन में 6.0 तीव्रता का भूकंप, तीन लोगों की मौत, 60 घायल

बीजिंग (चीन): चीन के दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत में गुरुवार 6.0 तीव्रता का भूकंप आया जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और 60 अन्य घायल हो गए.
सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह चार बजकर 33 मिनट पर लक्सियन काउंटी में आया और उसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहरायी में स्थित था. भूकंप में तीन लोगों की मौत हो गयी और 60 अन्य घायल हो गए.
चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार, भूकंप का केंद्र 29.2 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 105.34 डिग्री पूर्वी देशांतर में रहा.
भूकंप के बाद लुझोउ शहर में करीब 3,000 लोगों को बचाव प्रयासों में लगाया गया. काउंटी के फुजी शहर के एक गांव में निवासियों के लिए अस्थायी शिविर बनाए गए हैं.
सिचुआन प्रांत में 2008 में आठ तीव्रता के भूकंप में हजारों लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे.
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।